जाए बद्धा तेल लेवा जलसा कर! पहले परदेस में 1 डॉलर कमा कर केवल 50 रुपए भेज पाता था, अब 77 रुपए भेज रहा है?

जाए बद्धा तेल लेवा जलसा कर! पहले परदेस में 1 डॉलर कमा कर केवल 50 रुपए भेज पाता था, अब 77 रुपए भेज रहा है?

प्रेषित समय :21:34:16 PM / Mon, May 9th, 2022

प्रदीप द्विवेदी (खबरंदाजी). जब सारा विपक्ष डालर के मुकाबले रुपया गिरने की चिंता कर रहा है, तो पीएम मोदी काहे चिंता करें? और.... चिंता करने से हो भी क्या जाएगा, जब मोदीजी गुजरात के सीएम थे तब बहुत चिंता की, क्या हुआ?

लिहाजा.... जाए बद्धा तेल लेवा जलसा कर!
खैर, डॉलर के मुकाबले रुपया क्या गिरा, लोग मोदीजी के पुराने वीडियो दिखा-दिखा कर मजे ले रहे हैं, लेकिन वे नादान नहीं जानते कि हर बदलाव एक मास्टर स्ट्रोक है?
भारत का मेहनती आदमी अमेरिका जाता है, खूब मेहनत करके कमाई करता है, लेकिन पहले देस में क्या भेज पाता था?
पहले एनआरआई परदेस में 1 डॉलर कमा कर देस में केवल 50 रुपए भेज पाता था, अब 77 रुपए भेज रहा है! यह भी तो देखो?
इतना ही नहीं, उसकी जेब में पैसा बचने भी लगा है, तभी तो जमकर पार्टी फंड में चंदा भी दे पा रहा है?
अब बोलो! डालर के मुकाबले रुपया गिरना अच्छा है कि खराब?

खबर है कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज रिकॉर्ड निचले स्तरों पर आ गया है और इसने पहले के सारे निचले रिकार्ड तोड़कर नया ऑल टाइम लो लेवल बना लिया है, बधाई हो!
वैसे, रुपए की इज्जत रखने के लिए सरकार उससे भी ज्यादा तेजी से नीचे गिर रही है?

खबरों की मानें तो आज डॉलर के मुकाबले रुपया 77.13 रुपये प्रति डॉलर पर खुला है और शुक्रवार को ये 76.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, बोले तो.... आज रुपये में नजर आ रही गिरावट सबसे बड़ी गिरावट है और रुपया अपने ऑल टाइम लो लेवल पर आ गया है!

सियासी सयानों का मानना है कि कुछ समय बाद रुपया आत्मनिर्भर हो जाएगा, गिनकर नहीं, तोल कर लिया जाएगा और.... तब न गिरने की चर्चा होगी, न गिनने की टेंशन रहेगी?

देश के प्रमुख कार्टूनिस्ट इरफान CartoonsByIrfan @IRFANSCARTOONS का सवाल है....
आम आदमी जाए तो कहाँ जाए?

https://twitter.com/IRFANSCARTOONS/status/1522177917601521664
Srinivas BV @srinivasiyc
आज डॉलर की कीमत ₹77.33 है, जब डॉलर $ करीब 60₹ के नीचे था....
https://twitter.com/i/status/1523531939244048385
Rohan Gupta @rohanrgupta
आज डॉलर 77 को पार कर गया, मोदी सरकार की गरिमा को तार-तार कर गया!
https://twitter.com/i/status/1523535547880415232
साहेब बताइए तो सही- ये कैसा कंपीटिशन चल रहा है?
Shyam Meera Singh @ShyamMeeraSingh
उसी देश की करेंसी का स्तर डॉलर के मुक़ाबले गिरता है, जिस देश का नेता भ्रष्ट, नकारा और अयोग्य होता है!
Pawan Kumar Bansal @pawanbansal_chd
आज आटा 32.38 रुपये प्रति किलोग्राम, गैस सिलेंडर 1000 रुपये पार,डॉलर के मुक़ाबले रुपया 77.11 पर गिरा और बाक़ी खाद्य पदार्थों की क़ीमतें भी आसमान को छूने लगीं.... शायद भाजपा नेताओं को आम आदमी के लिये जो हमदर्दी व फ़िक्र 2014 में था वह अब नहीं? बल्कि लगता है कि उनकी तो परवाह ही नहीं!
https://twitter.com/i/status/1523603524357361666
deepak @budhwardee
डॉलर $ की कीमतों के बारे में चिंतित ना हो, क्योंकि भारत के लोग डॉलर $ का इस्तेमाल ही नहीं करते....
https://twitter.com/B50421953Rajesh/status/1523674063847055362/photo/1
Surya Pratap Singh IAS Rtd. @suryapsingh_IAS
सोलह आने सच!
...₹ गिर रहा है,देश की आबरू गिर रही है....
https://twitter.com/i/status/1523614948076662784
Ranvijay Singh @ranvijaylive
70 साल में पहली बार रुपए ने ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की.
अत्यंत गर्व गर्व का क्षण है!
Bhagat Ram @bhagatram2020
रुपया हमारे शेर से कम्पटीशन कर रहा है, ये कितना भी ज़ोर लगा ले लेकिन जीत नहीं पाएगा!
जीतेगा तो...
देश को विपक्ष के नेता की जरूरत नहीं है, यह काम भी मोदीजी बखुबी कर रहे हैं?
https://twitter.com/i/status/1523588533641830400

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी की मिमिक्री से मशहूर हुए कॉमेडियन श्याम रंगीला आम आदमी पार्टी में शामिल

खुले बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे, बोले- भारत-यूरोपीय यूनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट शीघ्र संपन्न होंगे

गंगोत्री धाम के कपाट खुले: पीएम मोदी के नाम की गई पहली पूजा, सीएम ने कहा- ऐतिहासिक होगी यात्रा

बिजली संकट पर अब गंभीर हुई मोदी सरकार, अमित शाह ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

Leave a Reply