क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया भूचाल: बिटकॉइन की वैल्यू में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आया भूचाल: बिटकॉइन की वैल्यू में लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट

प्रेषित समय :12:28:54 PM / Tue, May 10th, 2022

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले 24 घंटों के दौरान भूचाल आया हुआ है. आज मंगलवार को बाजार 8.58 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है और ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.42 ट्रिलियन डॉलर रह गया है. इसका 1.5 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आना बड़ी बात है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के मुताबिक बिटकॉइन के प्राइस में आज 7.82 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. यह करेंसी आज $31,080.91 पर ट्रेड कर रही है. इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 5.58% गिरकर $2,330.99 रह गया है. एक सप्ताह में बिटकॉइन 19.26% गिरा है तो इथेरियम 18.17% तक गिर चुका है.

2022 में बिटकॉइन की कीमत काफी गिर चुकी है. फिलहाल आज का स्तर इस साल का सबसे निचला स्तर है. 1 जनवरी 2022 को यह करेंसी 46,726 डॉलर पर थी, मगर आज का भाव $31,080.91 है. इस लिहाज से यह करेंसी इसी साल में अब तक 33 फीसदी गिर चुकी है. इससे पहले 20 अगस्त 2020 को बिटकॉइन ने 30 हजार डॉलर से भी नीचे जाकर 29,807 डॉलर तक ट्रेड किया था. हालांकि उस गिरावट के बाद बिटकॉइन ने जबरदस्त तेजी दिखाई और 8 नवम्बर 2021 को यह 67 हजार डॉलर तक पहुंच गया था.

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन्स में Rakon, Metacyber और BitBall शामिल रहे. Rakon में पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. यह 818.61 फीसदी के उछाल के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. Metacyber में 603.91% का उछाल आया है, जबकि तीसरे नंबर पर BitBall है, जिसमें 311.47 प्रतिशत का जम्प देखा गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनैंसिंग में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल का है सबसे बड़ा जोखिम: वित्त मंत्री

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन का हाल बुरा, इंडियन शिबा में तेजी

लोकसभा से पास हुआ वित्त विधेयक 2022: क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स को लेकर सरकार हुई और सख्त

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल: Cardano आज फिर सुपर, शिबा में गिरावट

क्रिप्टोकरेंसी: बिटकॉइन, इथेरियम, शिबा इनु और टेरा लूना में गिरावट

Leave a Reply