नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजार में आज के कारोबार के दौरान मामूली तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती दिख रही है. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी 16350 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में ऑटो और पीएसयू बैंक शेयरों में अच्छी तेजी है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की बढ़त है.
जबकि निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत दिख रहा है. एफएमसीजी, फार्मा और फाइनेंशियल इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. जबकि मेटल इंडेक्स में गिरावट है. आईटी इंडेक्स फ्लैट दिख रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 128 अंकों की तेजी दिख रही है और यह 54599 के लेवल पर है. वहीं निफ्टी 30 अंक बढ़कर 16332 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में हैं.
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज कमजोर हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है. वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट पर बंद हुए. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3 प्रतिशत के पार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार: 500 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स
शेयर मार्केट में तेज गिरावट: सेंसेक्स 867 अंक टूटा, यह है गिरावट का कारण
चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में भूचाल: 950 अंक टूटा सेंसेक्स
शुरूआती बढ़त गंवाकर फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में मामूली तेजी
आरबीआई के इस निर्णय से धड़ाम हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 1300 अंक की गिरावट
Leave a Reply