सीएम योगी का फैसला: यूपीवासियों के लिए मुंबई में खुलेगा नया कार्यालय, मिलेगी हर सहायता

सीएम योगी का फैसला: यूपीवासियों के लिए मुंबई में खुलेगा नया कार्यालय, मिलेगी हर सहायता

प्रेषित समय :13:56:02 PM / Tue, May 10th, 2022

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में प्रदेश के निवासियों के लिए एक नया कार्यालय स्थापित करने का फैसला लिया है, जिसका उद्देश्य होगा महाराष्ट्र में रह रहे यूपी के निवासियों को अपने प्रदेश में निवेश करने, उनके हितों की रक्षा व उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना. साथ ही इस ऑफिस में प्रदेशवासियों को आपदा के दौरान हर तरह की सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार द्वारा प्रस्तावित इस कार्यालय के माध्यम से राज्य के उन तमाम निवासियों से जुडऩा संभव हो सकेगा जो लंबे समय से मुंबई में नौकरी या व्यसाय के लिए रह रहे हैं, या वे, जो हर वषज़् रोजगार की तलाश में मुंबई जाते हैं और समय-समय पर या किसी आपदा की स्थिति में यूपी वापस आते हैं.

एक अनुमान के अनुसार मुंबई की 1 करोड़ 84 लाख जनसंख्या में लगभग 50 से 60 लाख उत्तर भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिनमें यूपी से आने वालों की संख्या सर्वाधिक है. मुंबई में ये लंबे समय से रह रहे हैं और समय-समय पर उत्तर प्रदेश के अलग जिलों में अपने घर आते रहते हैं.

मुंबई में उद्योग, सेवा क्षेत्र, खुदरा व्यापार, ट्रांसपोर्ट, खाद्य व्यवसाय, फैक्ट्री या मिल जैसे कई क्षेत्रों में यूपी के लोगों का उल्लेखनीय योगदान है. ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां मुंबई के निवासियों के जीवन में इनकी बड़ी भूमिका है. उद्योग व स्टार्टअप के क्षेत्र में भी यूपी के निवासी मुंबई में उल्लेखनीय कार्य रहे हैं. सूचना प्रौद्योगिकी, फिल्म, टेलिविजऩ, मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनेंस, खाद्य प्रसंस्करण आदि उद्योगों में यूपी के उद्यमियों का बड़ा योगदान है.

इसके साथ ही असंगठित क्षेत्र में भी यूपी के कामगार बड़ी संख्या में मुंबई में काम कर रहे हैं. पिछले दो वर्षों में कोविड आपदा व लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में इन्हे मुंबई से वापस अपने गृह राज्य यूपी आना पड़ा था और उस समय योगी सरकार द्वारा एक विशाल योजना के अंतर्गत न केवल इन्हे सकुशल यूपी लाया गया बल्कि उन्हे उनके गृह जनपदों तक भी भेजा गया था.

प्रस्तावित कार्यालय के माध्यम से मुंबई में रह रहे यूपीवासियों को उत्तर प्रदेश में पर्यटन, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं से अवगत करा कर उन्हें यहां उद्यम लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही, उनसे विचार-विमर्श करके उनके लिए यहां एक अनुकूल व आकर्षक कारोबारी माहौल भी तैयार किया जाएगा. उन्हें यह बताया जाएगा कि यूपी में उनके उत्पादों या सेवाओं के लिए एक विशाल बाजार व मांग है, जिसकी वजह से उनके लिए यहां निवेश करना लाभप्रद होगा.

अन्य कामगारों के लिए इस प्रस्तावित कार्यालय द्वारा उनके हित की योजनाएं बनाई जाएंगी, जिससे उनके लिए किसी संकट की स्थिति में यूपी आना सुलभ हो और उन्हें यहां उनके अनुभव व क्षमता के अनुरूप काम या रोजगार मिल सके. असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए भी इसी प्रकार के कदम उठाए जाएंगे, जिससे उनके हितों की रक्षा की जा सके और उन्हें नई संभावनाओं से परिचित किया जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः सीएम योगी के सही निर्देश- जुलूस यात्रा की अनुमति हो तभी आयोजन किया जाए, अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए!

यूपी में अब तक उतारे गए एक लाख लाउडस्पीकर, ध्यान रखें दोबारा न लग पाएं: सीएम योगी

सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए योगी सरकार का ऐलान, 3 दिन के भीतर खाते में आयेगी रकम

यूपी में योगी सरकार मेडिकल की 7 हजार सीटें बढ़ाने की तैयारी में, सुधरेगी राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं

सीएम योगी की घोषणा: घोटालों की जांच के लिए यूपी में सीबीआई की तर्ज पर बनेगा कानून

Leave a Reply