मुंबई. आईपीएल 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स से हो रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए. शुभमन गिल ने सीजन की चौथी फिफ्टी जमाते हुए नाबाद 63 रन की पारी खेली. लखनऊ की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऋद्धिमान साहा 11 गेंदों पर 5 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने. आवेश खान ने मैथ्यू वेड (10) का विकेट लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या (11) का विकेट भी आवेश खान को मिला. डेविड मिलर 26 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आयुष बडोनी को कैच थमा बैठे.
इस मुकाबले से पहले दोनों नई टीमों ने सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको दंग कर दिया है. रुस्त्र ने 11 मैच खेलकर 8 में जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.703 है. लखनऊ ने भी 11 मुकाबलों में 8 जीते हैं और उसका नेट रन रेट +0.120 है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2022: सीएसके को धोनी की कप्तानी में मिली जीत, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात
आईपीएल 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से हराया
आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया
आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई
आईपीएल 2022 के लिए जियो ने लॉन्च किए बेहतरीन क्रिकेट प्लान, जानें डिटेल
Leave a Reply