शेयर मार्केट में लगातार गिरावट का दौर, सेंसेक्स 276 अंक गिरकर बंद हुआ

शेयर मार्केट में लगातार गिरावट का दौर, सेंसेक्स 276 अंक गिरकर बंद हुआ

प्रेषित समय :17:48:18 PM / Wed, May 11th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार 11 मई को भी उतार चढ़ाव का दौर जारी रहा. बाजार में लाल रंग हावी रहा. आज कारोबार के अन्त में सेंसेक्स 276.46 अंक चढ़कर 54088.39 पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 72.95 अंक गिरकर 16167.10 के स्तर पर क्लोज हुआ. आज भी बैंकिंग शेयर दम दिखा रहे थे. इनके दम पर बैंक निफ्टी आज 210.50 अंक चढ़कर 34693.15 पर क्लोज होने में कामयाब रहे.

दिन के कारोबार में एक समय ऐसा लग रहा था जब निफ्टी 16000 के नीचे चला जाएगा लेकिन इसने अपने इस मजबूत सपोर्ट लेवल को बचा लिया.  Shree Cements, Bajaj Finserv, Larsen and Toubro, Bajaj Finance और NTPC आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं, ONGC, Axis Bank, IndusInd Bank, Cipla और HDFC  निफ्टी गेनर रहे. आज के कारोबार में बैंक और रियल्टी 0.5 फीसदी बढ़त में रहे.

निफ्टी आईटी इंडेक्स 21 फीसदी टूटा

वहीं,  IT, auto, FMCG, pharma, power and capital goods सेक्टर 0.5से 1 परसेंट तक गिरावट में बंद हुए. BSE midcap index 0.4 फीसदी नीचे रहा तो smallcap index 2.2 फीसदी गिरा. रुपए में कमजोरी के बाद भी आईटी स्टॉक्स में तेजी देखने को नहीं मिल रही है. ज्यादातर आईटी शेयर लाल निशान में ही चल रहे हैं. इस साल अब तक निफ्टी आईटी इंडेक्स 21 फीसदी टूटा है. लगभग सभी बड़ी कंपनियां 30 से 35 फीसदी तक गिरावट में नजर आ रही हैं.

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, सूचकांकों ने इस सप्ताह आने वाले सीपीआई और आईआईपी डेटा से पहले आज काफी ज्यादा वोलेटिलिटी दिखाई. दोपहर में बाजार ने तेज रिकवरी दिखाई लेकिन वे ऊपर टिकने में कामयाब नहीं रहे. व्यापक बाजार में कई शेयरों में बिकवाली का बड़ा दबाव था, क्योंकि स्मॉल-कैप इंडेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में गिरावट का रुख जारी, सेंसेक्स 365 अंक टूटा, 16300 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में तेज गिरावट: सेंसेक्स 867 अंक टूटा, यह है गिरावट का कारण

आरबीआई के इस निर्णय से धड़ाम हुआ शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 1300 अंक की गिरावट

शेयर मार्केट में गिरावट जारी, सेंसेक्स 84 पॉइंट, निफ्टी 33 अंक गिरा, ऑटो और आईटी शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 460 अंक गिरा, निफ्टी 17100 के करीब बंद हुआ

Leave a Reply