खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार: 958 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 23 लाख करोड़

खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार: 958 अंक टूटा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 23 लाख करोड़

प्रेषित समय :10:03:03 AM / Thu, May 12th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रहा है. चौतरफा बिकवाली से स्टॉक मार्केट गुरुवार को खुलते ही धड़ाम हो गया है. सेंसेक्स 958.86 अंक टूटकर 53,129.53 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 313.55 गिरकर 15,853.55 अंक पर कारोबार कर रहा है.

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने आज अपना अपना अहम सपोर्ट तोड़ दिया है. ऐसे में आगे भी बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका जताई जा रही है. सेंसक्स में शामिल 30 में से सिर्फ पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान में है. बाकी सभी 29 लाल निशान में पहुंच गए हैं. 

मई महीने में हुए 8 कारोबारी दिन में ही निवेशकों को 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है. दरअसल 2 मई को बीएसई पर सचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,65,88,212.16 करोड़ रुपये था. हालांकि उसके बाद लगातार बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके चलते 12 मई को सुबह तक बीएसई पर सचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण घटकर 2,42,01,781.70 करोड़ रुपये हो गया है. इससे निवेशकों को सिर्फ आठ दिन में 23 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है.

बाजार में गिरावट बढऩे से बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आईटी समेत सभी इंडेक्स में दो से तीन प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं इंडिया विक्स 5.30 प्रतिशत उछलकर 24.01 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह बाजार में अस्थिरता को बता रहा है. यानी आगे भी बाजार में बड़ी गिरावट आ सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में निवेशक अभी बाजार से एकदम दूर रहें और लोभ में आकर निवेश नहीं करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में मामूली तेजी, 54599 के लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स

शेयर मार्केट में गिरावट का रुख जारी, सेंसेक्स 365 अंक टूटा, 16300 के पार बंद हुआ निफ्टी

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार: 500 अंकों से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

शेयर मार्केट में तेज गिरावट: सेंसेक्स 867 अंक टूटा, यह है गिरावट का कारण

चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में भूचाल: 950 अंक टूटा सेंसेक्स

Leave a Reply