पुणे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली KKR के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. SRH के लिए उमरान मलिक ने तीन विकेट लिए. रसेल ने वॉशिंगटन सुंदर द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में तीन छक्के जमाए. इस ओवर में 20 रन बने.
वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर मार्को यान्सेन की गेंद पर बोल्ड हुए. नीतीश राणा 26 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर शशांक सिंह को कैच थमा बैठे. उमरान ने उसी ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी चलता कर दिया. उमरान ने अपने अगले ओवर में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट लिया.
डीआरएस नहीं ले सके रिंकू सिंह
रिंकू सिंह टी. नटराजन की गेंद पर एलबीडबलू आउट हो गए. अंपायर के आउट देने के बाद रिंकू दूसरे बल्लेबाज बिलिंग्स के यह चर्चा कर रहे थे कि रिव्यू लें या न लें. तब तक 15 सेंकेंड बीत गए. रिंकू को पवेलियन लौटना पड़ा. इस मसले पर अंपायर और दोनों बल्लेबाजों के बीच कुछ समय तक बहस भी हुई. सैम बिलिंग्स 34 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए.
लीग में दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति की बात करें तो एसआरएच ने 11 मुकाबले खेल कर 5 में जीत हासिल की है. इस मैच में जीत हासिल करने से टीम की प्ले-ऑफ की दावेदारी मजबूत होगी. दूसरी ओर अगर आज केकेआर हारी तो वह अंतिम-4 की होड़ से बाहर हो जाएगी. केकेआर ने अब तक 12 मैच खेलकर 5 जीते हैं और उसका नेट रनरेट -0.057 है.
गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा, मुंबई ने 5 रन से हराया
आईपीएल 2022: सीएसके को धोनी की कप्तानी में मिली जीत, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात
आईपीएल 2022: मुंबई इंडियंस की लगातार 5वीं हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से हराया
आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया
आईपीएल 2022: पहले मैच में मुंबई की हार, ललित-अक्षर ने 75 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत दिलाई
Leave a Reply