पंजाब में प्रचंड गर्मी के चलते बिजली की खपत में आया 65 प्रतिशत का उछाल

पंजाब में प्रचंड गर्मी के चलते बिजली की खपत में आया 65 प्रतिशत का उछाल

प्रेषित समय :09:58:11 AM / Sun, May 15th, 2022

चंडीगढ़. देश में अभी प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. वहीं पंजाब में तेज गर्मी के चलते बिजली की खपत में अच्छा खासा उछाल आया है. पिछले साल की तुलना में पंजाब में बिजली की मांग में 65 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है, जबकि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस साल घरेलू शहरी उपभोक्ताओं को 70 प्रतिशत अधिक बिजली की आपूर्ति की है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पीएसपीसीएल ने शहरी घरेलू क्षेत्र को मई के महीने में पिछले साल की तुलना में लगभग 60-70 फीसदी अधिक बिजली की आपूर्ति की है.

इसी तरह वाणिज्यिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं में 55-65 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और ग्रामीण उपभोक्ताओं ने इस महीने अब तक आपूर्ति की गई बिजली में 30-35 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. पीएसपीसीएल के अधिकारियों ने दावा किया कि राज्य बिजली निगम उपभोक्ताओं की सभी श्रेणियों की मांग को पूरा कर रहा है, लेकिन असाधारण मांग के कारण थर्मल में कोयले का स्टॉक नहीं बन रहा है. उन्होंने कहा कि थर्मल के लिए अधिक से अधिक संभव कोयला प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

हालांकि कृषि पंपसेट उपभोक्ताओं को इस साल 1 से 12 मई तक लगभग 25-30 प्रतिशत अधिक बिजली की आपूर्ति की गई, जबकि औद्योगिक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 5-11 प्रतिशत अधिक बिजली की आपूर्ति की गई है. इस साल 10, 11 और 12 मई को पंजाब में क्रमश: 1,0401 मेगावाट, 10,063 मेगावाट और 10,495 मेगावाट बिजली की मांग देखी गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में राज्य में 10 से 12 मई तक क्रमश: 6,640 मेगावाट, 6,545 मेगावाट और 6,374 मेगावाट बिजली की मांग हुई थी.

राज्य बिजली उपयोगिता ने इस महीने राज्य भर में अपने विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को लगभग 41 प्रतिशत से अधिक बिजली की आपूर्ति की है. पिछले साल 1 मई से 12 मई तक बिजली कंपनी ने 1,762 एमयू बिजली की आपूर्ति की जबकि इस साल उसने 1 से 12 मई तक अपने उपभोक्ताओं को लगभग 2,483 एमयू बिजली की आपूर्ति की थी. विशेष रूप से मार्च और अप्रैल के महीने में राज्य बिजली उपयोगिता ने राज्य भर में अपने उपभोक्ताओं को पिछले साल की तुलना में लगभग 14 और 32 प्रतिशत अधिक बिजली की आपूर्ति की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता बग्गा की गिरफ्तारी पर लगाई 10 मई तक रोक

केजरीवाल की आलोचना करने पर भाजपा नेता तजिंदर पाल को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

पंजाब: पटियाला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक दिन में आये कोरोना के 71 मामले

Leave a Reply