सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग वाली जगह को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग वाली जगह को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

प्रेषित समय :19:23:01 PM / Tue, May 17th, 2022

नई दिल्ली. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में भी अहम सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने निर्देश दिया कि वाराणसी से डीएम ये सुनिश्चित करें कि मस्जिद में सर्वे के दौरान जिस जगह पर शिवलिंग मिलने की बात कही जा रही है, उस इलाके की सुरक्षा हो. लेकिन कोर्ट ने ये भी कहा कि सुरक्षा इंतजामों की वजह से मुस्लिम पक्ष को अपनी इबादत या नमाज पढऩे में कोई बाधा नहीं पहुंचनी चाहिए. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने याचिकाकर्ता हिंदू श्रद्धालुओं को नोटिस जारी किया. वहीं मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई के लिए 19 मई की तारीख तय की गई है.

आपको बता दें कि वाराणसी हाईकोर्ट के सर्वे के फैसले को चुनौती देते हुए अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, और सर्वे पर रोक लगाने की मांग की थी. वहीं हिंदू सेना ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर रोक लगाने की मांग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. हिंदू सेना ने याचिका को जुर्माने के साथ खारिज करने और मामले में उन्हें पक्षकार बनाए जाने की मांग की है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब मथुरा की शाही ईदगाह को सील करने के लिए याचिका, ज्ञानवापी मामले में यह है ताजा अपडेट

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी, कोर्ट के आदेश पर 9 ताले लगाकर साक्ष्यों को किया सील

ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा: हिंदू पक्ष का दावा परिसर में मिला शिवलिंग, मुस्लिम पक्ष ने किया इनकार

कड़े पहरे में पूरा हुआ ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का कार्य, की गई गुंबद की जांच और वीडियोग्राफी

ज्ञानवापी मस्जिद के दूसरे चरण का सर्वे आज, खोला जाएगा तहखाने में मौजूद गुप्त कमरा

Leave a Reply