शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 1534 अंक चढ़ा, 16200 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में जबर्दस्त तेजी, सेंसेक्स 1534 अंक चढ़ा, 16200 के पार बंद हुआ निफ्टी

प्रेषित समय :17:07:01 PM / Fri, May 20th, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने 773 अंक या 1.46 फीसदी उछलकर 53,565 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 240 अंक या 1.52 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,050 के स्तर पर खुला. वहीं कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,534.16 अंकों यानी 2.91 फीसदी की तेजी के साथ 54,326.39 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 456.80 अंक यानी 2.89 फीसदी बढ़कर 16,266.20 पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में  Dr Reddy’s Laboratories, Reliance Industries, JSW Steel, Nestle India और Tata Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं श्री सीमेंट और यूपीएल निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 फीसदी की गिरावट के साथ 52,792.23 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 430.90 अंक यानी 2.65 फीसदी टूटकर 15,809.40  के स्तर पर बंद हुआ था.

एलआईसी के शेयर ने बनाया नया लो

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का आईपीओ भी अंतत: फ्लॉप ही साबित हुआ और निवेशकों को निराश कर गया. केवल 4 दिनों में ही इसका शेयर अपने उच्चतम स्तर 918.95 रुपये से 10 फीसदी टूट गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 872 रुपये में खुले इस स्टॉक ने आज 825 रुपये का लो  बना दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में शेयर कारोबारी की घर में घुसकर हत्या..!

नमक कारोबारी जयपाल पूनिया की दिनदहाड़े हत्या, कांग्रेस विधायक सहित 8 के खिलाफ मामला दर्ज

ईडी की कारोबारी संजय विजय शिंदे के भोपाल और गोवा के ठिकानों पर छापामारी

Leave a Reply