पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के मौसम में आए बदलाव के चलते गर्मी के तेवर नरम पड़े है, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, खजुराहों में जहां हल्की बारिश हुई है तो रीवा-उमरिया में 2.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. अगले 24 घंटो में प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश होने के आसार है.
बताया जाता है कि गर्मी के चलते लोग हलाकान हुए है अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया, आज सबसे ज्यादा सिवनी में 43.8 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है, इसके जबलपुर में 38.5 रहा तो इंदौर 37.7, भोपाल 40.8 रहा, इसके अलावा ग्वालियर में 41.7 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया, लेकिन शाम होते होते जबलपुर सहित प्रदेश के कुछ हिस्सो में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई तो लोगों ने भी राहत की सांस ली. भीषण गर्मी व 25 मई से शुरु होने वाले नौतपा के बीच भोपाल सहित 12 जिलों में बारिश होने के आसार है, वहीं कुछ शहरों में गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है, मौसम विभाग के सूत्रों की माने तो पाकिस्तान की ओर आ रही हवाओं के तापमान में गिरावट आ सकती है, ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रदेश भर में प्री मानसून के चलते हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अगले 24 घंटो में जबलपुर, रीवा, सागर, भोपाल, सागर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, ग्वालियर, शहडोल, दतिया व शिवपुरी में अगले 24 घंटे में हल्की बौछारे पड़ सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि मानसून के केरल तट तक 27-28 मई तक पहुंचने की संभावना है जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि 25 जून तक मानसून आ जाएगा, 20 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून एक्टिव हो जाएगा. जिसके चलते इस बार जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम में तेज बारिश होने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में डीजीपी के रिश्तेदार के घर हुई चोरी का खुलासा, यूपी के तीन चोर गिरफ्तार, माल बरामद
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एमपी को दी सौगात, जबलपुर से भोपाल और ग्वालियर के लिए नई फ्लाइट जल्द
Leave a Reply