कोलकाता. आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जा रहा है. जीटी के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं और गुजरात को 189 रन का टारगेट दिया है.
राजस्थान के लिए एक बार फिर जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 56 गेंद में 89 रन जड़ दिए. उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं, गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, साई किशोर, हार्दिक पंड्या और यश दयाल ने एक-एक विकेट लिए.
राशिद खान ने की किफायती गेंदबाजी
पहले क्वालिफायर मुकाबले में राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए. उन्हें मैच में भले ही कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने राजस्थान के बल्लेबाजों को बड़े शॉट नहीं लगाने दिए. उनका इकोनॉमी सिर्फ 3.80 का रहा. वहीं देवदत्त पडिक्कल मैच में अच्छे नजर आ रहे थे. उन्होंने 20 गेंद में 28 रन भी बना लिए थे, लेकिन 15वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. पंड्या की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर पडिक्कल पुल करना चाहते थे, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लिया और जाकर स्टंप पर लग गई. बोल्ड होने के बाद पडिक्कल काफी निराश नजर आए. वो जिस टच में नजर आ रहे थे. ऐसा लगा कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
सैमसन नहीं उठा पाए अच्छी शुरुआत का फायदा
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को मैच में अच्छी शुरुआत तो मिली, लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. उन्होंने 26 गेंद में 47 रनों की पारी खेलाी. उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. सैमसन का स्ट्राइक रेट 180.76 का रहा. संजू का विकेट साई किशोर ने लिया. 10वें ओवर में सैमसन साई की गेंद पर रूम बनाकर लांग ऑन पर छक्का लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और अल्जारी जोसेफ ने बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया.
नहीं चला यशस्वी का बल्ला
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले क्वालिफायर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 8 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट यश दयाल ने लिया. ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को यशस्वी बैकफुट ड्राइव लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने यशस्वी का एक आसान कैच लपक लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया
आईपीएल 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 17 रन से हराया
आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी 24 रन से मात
Leave a Reply