मुंबई. आईपीएल 2022 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से हराकर राजस्थान रॉयल्स ने टॉप-2 में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है. यह टीम की 13 मैचों में 8वीं जीत है. लखनऊ ने भी अब तक 13 में से 8 मैच जीते हैं. अंतिम मैच के बाद नंबर-2 टीम पर फैसला होगा. यह इसलिए भी अहम होता है, क्योंकि नंबर-2 टीम को फाइनल में पहुंचने का 2 मौका मिलता है.
लखनऊ की टीम टेबल में दूसरे से तीसरे पर और राजस्थान की टीम तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है. गुजरात टाइटंस की टीम 20 अंक के साथ टॉप पर है. मैच में राजस्थान ने पहले खेलते हुुए 6 विकेट पर 178 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 41 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. लखनऊ की टीम 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और 24 रन से मैच गवां दिया.
इससे पहले यशस्वी जायसवाल (41) के साथ कप्तान संजू सैमसन (32) और देवदत्त पडिक्कल (39) की उपयोगी पारियों से राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट पर 178 रन बनाए. जायसवाल ने 29 गेंद की पारी 6 चौके और एक छक्का लगाने के साथ दूसरे विकेट लिए सैमसन के साथ 64 रन की अहम साझेदारी की. सैमसन ने 24 गेंद की पारी में 6 चौके लगाए. पडिक्कल ने 18 गेंद की आक्रामक पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े.
आखिरी ओवरों में ट्रेंट बोल्ट (17) ने रविचंद्रन अश्विन (10) के साथ 14 गेंद में 26 रन की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को 178 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने दो जबकि आवेश खान, जेसन होल्डर और आयुष बदोनी ने एक-एक विकेट लिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हराया
गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ा, मुंबई ने 5 रन से हराया
आईपीएल: राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात, यशस्वी जायसवाल ने धुआंधार पारी
केकेआर को लगातार 5 हार के बाद मिली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया
आईपीएल: आखिरकार मुंबई को मिली पहली जीत, राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया
Leave a Reply