पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर चेन स्नेचर सक्रिय हो गए हैं, लुटेरों ने नया गांव रामपुर में पति के साथ मार्निंग वॉक पर निकली वृद्धा रंजना अग्रवाल के गले से सोने की चैन लूट ली. चैन खिंचते ही महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए, इनमें कुछ ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वे बरगी हिल्स की ओर भाग निकले.
पुलिस के अनुसार शक्ति नगर रामपुर निवासी रंजना अग्रवाल उम्र 61 वर्ष आज सुबह 6 बजे के लगभग अपने पति नौरंगीलाल अग्रवाल के साथ मार्निंग वॉक पर निकली, जब वे नया गांव में डाक्टर तरुण नागपाल के बंगले के सामने से गुजर रही थी, इस दौरान तभी पीछे से एक लड़का दुबला पतला उम्र लगभग 20-25 वर्ष का काले रंग की शर्ट पहना था आया और उसके गले से सोने की चैन झपट््टा मारकर लॉकेट सहित छीनकर भाग निकला, चैन लुटते ही महिला ने शोर मचाया उनके पति सहित अन्य लोग पकडऩे के लिए दौड़े लेकिन वह आगे मोटर साइकल लेकर खड़े अपने साथी के साथ बैठकर भाग निकला, लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए. वृद्धा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस आरक्षक की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत
जबलपुर में परियोजना अधिकारी के घर में हुई चोरी का खुलासा, 8.60 लाख रुपए के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार
जबलपुर के पुलिस कर्मी की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत
जबलपुर में एक और भूमाफिया का अवैध कब्जा जमींदोज, एक करोड़ की शासकीय जमीन पर किया था निर्माण
जबलपुर में चारों ओर फैला है सट्टा किंग सतीष सनपाल का साम्राज्य, अभी भी सक्रिय है कई गुर्गे
Leave a Reply