पलपल संवाददाता, भोपाल/सीहोर. एमपी के सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा व्यास गद्दी से राजनैतिक बातें करने पर चर्चाओं में है, उन्होने कहा था मोदी है तो हिंदू है, वो नहीं होगे तो रोओगे, ले-देकर लोग मोदी के पीछे पड़े रहते है. जिसपर एमपी के पूर्व सीएम व सांसद दिग्विजयसिंह ने पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर हमला बोल दिया है, उन्होने अपने ट्विट में कहा कि माननीय मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछना चाहता हूं कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है.
पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने अपने ट्विट में प्रदीप मिश्रा से पूछा है कि आप कह रहे है कि मोदी है तो हिंदू है, क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदी का जन्म लेने के बाद हुआ है, सनातन धर्म जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है हजारों वर्ष पुराना है अनन्त है, आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म उसकी मान्यताओं, परम्पराओं, संस्कार व संस्कृति के विरुद्ध है, आप धार्मिक कथा कर रहे है या मोदी का प्रचार कर रहे हैं. दिग्विजयसिंह के ट्विट पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता आचार्य कृष्णन ने दिग्विजयसिंह को संत की उपाधि दी थी, उस वक्त दिग्विजयसिंह नही बोले थे, तब तो मुस्कुरा कर रह गए थे, हिंदू साधु संतों को अपमानित करने का दिग्विजयसिंह ने कोई अवसर छोड़ा हो तो बताए, मोदी हिंदू हृद्य सम्राट है कोई संत उनकी तारीफ करता है तो दिग्विजयसिंह को पीड़ा हो जाती है, यही दिग्विजयसिंह की पीड़ा है पूरी कांग्रेस घर में बिठा दी है, दस वर्ष में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है इसलिए तो उन्हे कांग्रेस जोड़ो अभियान पर निकाला है. गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा पिछले कुछ महीनों से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने हुए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की हरिद्वार में पलटी कार, हुए घायल
Leave a Reply