नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को ड्रोन महोत्सव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ड्रोन प्रदर्शनी को भी देखा. इसके बाद अपने संबोधन से प्रधानमंत्री ने कहा कि जितने भी पॉलिसी मेकिंग करने वाले अधिकारी हैं, वे इस महोत्सव में जरूर आएं. उन्हें नई टेक्नोलॉजी को देखने का मौका मिलेगा. गवर्नेंस में भी कई इनिशिएटिव हैं, जो हम उपयोग में ला सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं महोत्सव में हर स्टॉल पर गया. सभी ने गर्व से कहा कि ये ड्रोन मेड इन इंडिया हैं, सब हमने बनाए हैं. यह जानकर खुशी हुई. ड्रोन इंजीनियर्स, स्टार्टअप्स भी यहां हैं. हजारों लोग इस दो दिनी महोत्सव का हिस्सा भी बनेंगे, इसका मुझे विश्वास है. मुझे कई किसान ऐसे मिले, जो खेती में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. 150 ड्रोन पायलेट्स सर्टिफिकेट्स दिए जाने वाले हैं, मेरी सभी को शुभकामनाएं.
उन्होंने कहा कि आज दुनिया में ड्रोन टेक्नोलॉजी का एक्सपटज़् बनने की ओर भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. आठ साल पहले यही वो समय था, जब भारत में हमने सुशासन के नए मंत्रों को लागू करने की कोशिश की थी. इज ऑफ डुइंग बिजनेस को अपना मंत्र बनाया. हमने टेक्नोलॉजी को सभी के लिए सुलभ करने की दिशा में कदम उठाए हैं, और आगे भी उठाने वाले हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहां कुछ लोग टेक्नोलॉजी का डर दिखाकर उसे नकारने का प्रयास करते हैं. लेकिन बदलाव के साथ खुद को बदलने से ही तरक्की संभव होती है. पहले टेक्नोलॉजी को एंटी पुअर साबित करने की कोशिश की गई. उदासीन का वातावरण रहा, व्यवस्था का स्वभाव नहीं बन पाया था. इसका नुकसान गरीब और मिडिल क्लास को हुआ है. जो आशा से भरे लोग थे, उन्हें निराशा में जीना पड़ा.
पीएम मोदी ने कहा कि बताया गया है कि इस दो दिनी ड्रोन महोत्सव में 1600 लोग हिस्सा लेंगे. दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 27 मई से शुरू हो रहा है. हमारे किसान ड्रोन टेक्नोलॉजी की ओर आकर्षित हो रहे है. ये टेक्नोलॉजी किसानों के लिए हौवा नहीं रह गई है. ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव और आसान हो गया है. इस बारे में मुझे कई किसानों ने बताया है. पीएम मोदी ने सॉइल हेल्थ कार्ड को भी बड़ी ताकत बनाया. सॉइल टेस्टिंग की महत्ता भी जताई.
इस इवेंट में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप से जुड़े 1,600 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं. बयान के अनुसार 70 से अधिक प्रदर्शक प्रदर्शनी में ड्रोन के विभिन्न इस्तेमालों के संबंध में जानकारी देंगे. बयान में कहा गया कि इस महोत्सव में डिजिटल माध्यम से ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे, उत्पादों का उद्घाटन होगा, पैनल चर्चाएं होंगी, परिचालन दिखाए जाएंगे और मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी का मॉडल भी दिखेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी ने तमिलनाडु में किया 31 हजार करोड़ की 11 परियोजनाओं का शिलान्यास
परिवारवादी पार्टियां करती हैं सिर्फ अपना विकास, देश की प्रतिभाओं को नहीं मिलते अवसर: पीएम मोदी
पीएम मोदी से जापान के तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों ने टोक्यो में की मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने की पीएम मोदी की तारीफ: कहा- शानदार
वैश्विक भलाई की दिशा में काम करने वाली एक ताकत के रूप आगे बढ़ रहा है क्वाड समूह: पीएम मोदी
Leave a Reply