मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. यहां एक स्टेट ट्रांसपोर्ट की भुसावल से बोईसर जाने वाली बस अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर पड़ी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में पालघर पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से जुटी हुई है.
दुर्घटना के बाद मुंबई-पालघर हाईवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है, रेस्क्यू का काम फायर ब्रिगेड की सहायता से अंजाम दिया जा रहा है. घायलों का पालघर ग्रामीण अस्पताल में इलाज जारी है. दुर्घटना वाघोबा खाई के पास हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घायल यात्रियों को बस से उतारकर इलाज के लिए पालघर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ड्राइवर के नशे में धुत्त होने का आरोप
बचे हुए यात्रियों का आरोप है कि एसटी बस का ड्राइवर नशे में धुत्त होकर बस चला रहा था. इसका यात्रियों ने विरोध भी किया था. उन्होंने एसटी कंडक्टर से शिकायत भी की थी, लेकिन उसकी ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया. नतीजतन, बस अनियंत्रित होकर 20 फुट गहरी खाई में गिर गई. घायलों में ड्राइवर भी शामिल है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस दुर्घटना के बाद स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इस मामले की जांच का आदेश दे दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इन राज्यों में भी राहत: राजस्थान, केरल के बाद महाराष्ट्र ने भी डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाया
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में डीजल टैंकर और ट्रक की भिड़ंत, 9 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
अनिता सनाढ्य महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सांस्कृतिक कार्य सेल की प्रदेश कला संघटक मनोनीत
क्विंसी सनाढ्य महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सांस्कृतिक कार्य सेल की प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
Leave a Reply