जबलपुर के कारोबारी को आयुर्वेदिक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 8.50 लाख रुपए की ठगी

जबलपुर के कारोबारी को आयुर्वेदिक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 8.50 लाख रुपए की ठगी

प्रेषित समय :16:13:04 PM / Sun, May 29th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक कारोबारी को आयुर्वेदिक कंपनी की फे्रंचाइजी देने के नाम पर बदमाशों ने 8.50 लाख रुपए हड़प लिए, इसके बाद ठगों ने कारोबारी से बातचीत करना ही बंद कर दिया, कुछ दिन बाद मोबाइल फोन भी बंद कर लिया गया. अपना रुपया डूबने पर घबराए कारोबारी ने सायबर सेल में लिखित शिकायत की है, जिसपर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

पुलिस के अनुसार यादव कालोनी निवासी युवक   नया कारोबार शुरु करने के लिए गूगल पर सर्चिंग कर रहा था, इस दौरान युवक को आयुर्वेदिक कंपनी क ी वेबसाइट की जानकारी मिली, जिसे एक ठग गिरोह ने बनाकर रखी थी, जिसमें मोबाइल नम्बर भी दिया गया था, युवक ने उस नम्बर पर कॉल किया तो रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम पंकज आचार्य बताया, कहा कि वह कंपनी में अधिकारी है, उसे युवक को भरोसा दिलाते हुए चर्चा आगे बढ़ाई, इसके बाद ही कारोबारी युवक ने पंकज आचार्य को सारे दस्तावेज पहुंचा दिए. दोनों के इंटरनेट काल पर ही बातचीत होती रही, पंकज ने कारोबारी को एक प्रमाण पत्र भी भेज दिया, इसके बदले में 25 हजार रुपए की मांग की गई, ये रुपया उत्तराखंड स्थित बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए, इसके बाद पंकज आचार्य ने कुछ अन्य लोगों से यह कहकर बातचीत कराई कि ये बड़े अधिकारी है, जिन्होने धरोहर राशि के रुपए में पांच लाख रुपए की मांग की, इस तरह से कारोबारी से अलग अलग बैंक के खातों में करीब 8 लाख 50 हजार रुपए जमा करा लिए गए, इसके बाद पंकज ने अपने अधिकारियों के साथ जबलपुर पहुंचकर सर्वे की बात कही, दो माह बाद अचानक पंकज सहित अन्य अधिकारियों के मोबाइल नम्बर बंद हो गए, इसके बाद कारोबारी युवक ने काफी प्रयास किए कि जानकारी हासिल हो जाए लेकिन ऐसा नही हुआ, अपना रुपया डूबता नजर आने पर कारोबारी ने स्टेट सायबर सेल के जबलपुर आफिस पहुंचकर लिखित शिकायत की, जिसपर सायबर सेल ने मामले में जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सतीष सनपाल के 3 गुर्गे और गिरफ्तार, दो ठिकानों पुलिस ने दी दबिश 70.65 लाख रुपए नगद, नोट गिनने की मशीन मिली

रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर होकर चलेगी

जबलपुर में रेप पीड़िता की मांग भरकर जिला बदर के आरोपी ने किया रेप..!

जबलपुर में बैंक के सुरक्षा गार्ड ने स्वयं को गोली मारी

जबलपुर: एसपी ने किये थाना प्रभारियों के तबादले, ओमती, सिविल लाइन, गोहलपुर, गोरखपुर, केंट टीआई बदले

Leave a Reply