जबलपुर में चुनाव से पहले उठापटक शुरु, भाजपा में शामिल हुई 250 महिलाएं

जबलपुर में चुनाव से पहले उठापटक शुरु, भाजपा में शामिल हुई 250 महिलाएं

प्रेषित समय :19:51:16 PM / Sun, May 29th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में चुनाव के पहले ही राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है, आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 250 महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ली, महिलाओं को  रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय में सदस्या दिलाई गई, इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रूपा राव सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

संभागीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सांसद व वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ से शुरू हुई भाजपा में आज 11 करोड़ सदस्य है, विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन का गौरव हमे मिला है और यह सब हमारे नेताओ के संघर्ष और लगन का परिणाम है. आज भी लगातार पार्टी से बड़ी संख्या में युवा महिलाएं जुड़ रही है. उन्होंने कहा भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जिसमे महिलाओं का सर्वाधिक सम्मान है. श्री सिंह ने कहा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने जितनी योजनाएं महिलाओं के लिये प्रारम्भ की है उतनी पिछले 55 सालों में कभी नही हुई और आज हमारी माताएं बहिनो के जीवन स्तर में परिवर्तन आया है यह सरकार की संवेदनशीलता का ही परिणाम है. जिन बहनों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उनका स्वागत है, मुझे पूर्ण विश्वास है आपके शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी और जन जन तक हमारी विचारधारा को पहुंचाने का कार्य आपके द्वारा किया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, महिला मोर्चा महामंत्री अश्वनी परांजपे, सुषमा जैन, रजनी यादव, नगर अध्यक्ष रूपा राव, महामंत्री मधुबाला राजपूत, रीना राय के साथ महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित थी. विधायक अशोक रोहाणीए मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा के साथ बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पांचवी अभिव्यक्ति वार्षिक कला प्रदर्शनी: नवोदित चित्रकार भविष्य में जबलपुर का नाम रोशन करेंगे- विनय सक्सेना

जबलपुर में मजदूरी करके घर लौट रहे श्रमिक की नहर में डूबने से मौत

जबलपुर के कारोबारी को आयुर्वेदिक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 8.50 लाख रुपए की ठगी

जबलपुर में कार में आग लगते ड्राइवर निकलकर भागा, मची अफरातफरी

जबलपुर में सतीष सनपाल के 3 गुर्गे और गिरफ्तार, दो ठिकानों पुलिस ने दी दबिश 70.65 लाख रुपए नगद, नोट गिनने की मशीन मिली

Leave a Reply