लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने किसानों के हित के खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार पर एक बार फिर हमला कर दिया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर किसानों के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, देश के किसानों के सबसे बड़े नेता रहें और आजादी के बाद किसानों के सम्मान और हक के लिए अगर किसी ने संघर्ष किया था तो चौधरी चरण सिंह ने किया. उनके बताए रास्ते पर चलकर ही किसान खुश रह सकता है. इसके आगे सपा प्रमुख ने कहा कि, आज जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो जैसी सरकार भाजपा की है, उन्होंने किसानों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है. जिस रास्ते पर आज भाजपा सरकार ले जा रही है उससे किसान बर्बादी की ओर चला जाएगा. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह की रविवार को 25वीं पुण्यतिथि है.
वहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के समग्र उत्थान में अद्वितीय योगदान देने वाले अन्नदाता किसानों के हितों और अधिकारों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी आजीवन समर्पित रहे. वे वंचितों व उपेक्षितों के सशक्त स्वर थे. उन्होंने उनकी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले यूपी विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई थी. मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीच-बचाव करना पड़ा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर तकरार, सीएम योगी को संभालना पड़ा माहौल
मायावती का सपा पर बड़ा हमला, कहा- विदेश भागने की फिराक में है अखिलेश यादव
सपा में अखिलेश यादव के खिलाफ बगावती सुर हुए तेज! अब इस नेता ने छोड़ी पार्टी
सपा में अखिलेश यादव के खिलाफ बगावती सुर हुए तेज! आजम खान के सपोर्ट में अब इस नेता ने छोड़ी पार्टी
अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- अंग्रेजों की तर्ज पर देश को बांट रही BJP, खतरे में है लोकतंत्र
Leave a Reply