अभिमनोजः बीजेपी-जेडीयू की सोच अलग, सियासत अलग, फिर क्यों साथ-साथ हैं?

अभिमनोजः बीजेपी-जेडीयू की सोच अलग, सियासत अलग, फिर क्यों साथ-साथ हैं?

प्रेषित समय :08:03:24 AM / Sun, Jun 5th, 2022

नजरिया. कहते हैं, सियासी गठबंधन के लिए विचारधारा मिलना जरूरी है, लेकिन बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सोच अलग-अलग है, सियासत अलग-अलग है, बावजूद इसके दोनों साथ-साथ हैं!

वजह? कहानी कुर्सी की!

सीएम नीतीश कुमार जातीय जनगणना करवाने के लिए सर्वसम्मति हासिल करने में तो कामयाब रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर बीजेपी खामोश नहीं हो पा रही है?

खबर है कि बीजेपी के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने बिहार में जातीय जनगणना का विरोध किया है और उनका कहना है कि- यह बिहार में संघर्ष की स्थिति पैदा करेगा! खबरों की माने तो जातीय जनगणना को लेकर उनका सवाल है कि- दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जातिविहीन समाज के सेनानी रहे, फिर उनके अनुयायी जातीय गणना के समर्थक क्यों हैं?

उनका कहना है कि- जब नेता में दृष्टि की कमी होती है, तो वे लोगों, खासकर नौजवानों को जाति-संप्रदाय के नारे से उलझाते हैं!

उधर, हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि.... मुसलमानों में भी कई-कई जातियां-उपजातियां हैं, सबकी गिनती होनी ही चाहिए?

बहरहाल, सत्तापक्ष और विपक्ष में विवाद तो चलते रहते हैं, लेकिन बिहार में सत्तापक्ष में ही आपसी रस्साकशी चलना आश्चर्यजनक है और इसीलिए सवाल है कि.... क्यों साथ-साथ हैं?

जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी के दो चेहरे क्यों?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1532035849348468736

लगता है.... बिहार में नीतीश कुमार फिर सियासी शतरंज में मोदी टीम को मात देंगे?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1529497805613572096

राज्यसभा चुनाव के बाद ही साफ होगा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे?
https://palpalindia.com/2022/05/25/Rajya-Sabha-elections-BJP-JDU-in-Bihar-news-in-hindi.html

बिहार में खेला होबे? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच सियासी शतरंज जारी....
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1528721127279067136

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात! क्या बिहार में कुछ बड़ा होने जा रहा है?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1524571962772979712

बीजेपी के साथ चलते रहे नीतीश कुमार, तो सत्ता तो रहेगी, पर संगठन कमजोर होता चला जाएगा?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1520949361215442949

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः परिवारवाद विरोध! कितनी हकीकत, कितना फसाना? जेपी नड्डा बोले- नेता पुत्रों को टिकट नहीं देंगे!

अभिमनोजः राष्ट्रपति चुनाव! अभी केवल अटकलें, विपक्षी एकता की होगी अग्नि-परीक्षा?

अभिमनोजः बिहार का सियासी समीकरण बदला, तो देश की राजनीति भी करवट लेगी?

अभिमनोजः ऐसा है तो ये जय शाह कौन है? परिवारवाद के मुद्दे पर मोदीजी ही उलझते जा रहे हैं!

अभिमनोजः राज्यसभा चुनाव के बाद ही साफ होगा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे?

Leave a Reply