अभिमनोजः बिहार का सियासी समीकरण बदला, तो देश की राजनीति भी करवट लेगी?

अभिमनोजः बिहार का सियासी समीकरण बदला, तो देश की राजनीति भी करवट लेगी?

प्रेषित समय :21:44:57 PM / Mon, May 30th, 2022

नजरिया. जनता दल यूनाइटेड ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्य सभा के लिए तीसरी बार टिकट नहीं दिया है!
जाहिर है, यह बिहार की राजनीति में बदलाव का बड़ा संकेत है?
अब आरसीपी सिंह राज्यसभा के सदस्य नहीं रहेंगे, तो केंद्रीय मंत्री भी कैसे रह पाएंगे?
साफ है कि या तो पीएम मोदी खुलकर आरसीपी सिंह के साथ आएंगे या फिर केंद्र में जेडीयू का प्रतिनिधित्व खत्म हो जाएगा!
खबरों की मानें तो जदयू अध्यक्ष ललन सिंह कहना है कि- आरसीपी को जदयू दो बार राज्यसभा भेज चुका है, वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पहले भी पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह के भविष्य पर उन्होंने कहा कि- इस बारे में फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेना है?
उधर, राज्यसभा टिकट नहीं मिलने के बाद आरसीपी सिंह से जब उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा कि- उनकी इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है, पार्टी ने जो उचित समझा वह किया, वे जदयू में संगठन की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे, नीतीश कुमार के साथ उनका संबंध पच्चीस साल से अधिक पुराना है, दोनों के बीच कोई नाराजगी नहीं है, नीतीश कुमार ने फैसला सोच-समझकर ही लिया होगा?
अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीपी सिंह से पीएम मोदी किस तरह से करीबी बनाए रखते हैं, उन्हें मंत्रिमंडल में रख पाते हैं या नहीं?
सियासी सयानों का मानना है कि यदि आरसीपी सिंह को खुलकर मोदी टीम का संरक्षण मिला, तो बिहार का सियासी समीकरण बदलेगा और यदि ऐसा हुआ तो जेडीयू-बीजेपी की सियासी यारी पर भी सवालिया निशान लग जाएगा?
लगता है.... बिहार में नीतीश कुमार फिर सियासी शतरंज में मोदी टीम को मात देंगे?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1529497805613572096
राज्यसभा चुनाव के बाद ही साफ होगा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे?
https://palpalindia.com/2022/05/25/Rajya-Sabha-elections-BJP-JDU-in-Bihar-news-in-hindi.html
बिहार में खेला होबे? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच सियासी शतरंज जारी....
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1528721127279067136
सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात! क्या बिहार में कुछ बड़ा होने जा रहा है?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1524571962772979712
बीजेपी के साथ चलते रहे नीतीश कुमार, तो सत्ता तो रहेगी, पर संगठन कमजोर होता चला जाएगा?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1520949361215442949

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः राज्यसभा चुनाव के बाद ही साफ होगा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू कब तक साथ रहेंगे?

बिहार में जहरीली शराब से फिर 6 की मौत, 10 गंभीर, गया और औरंगाबाद में घटना

अभिमनोजः बिहार में खेला होबे? नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच सियासी शतरंज जारी....

बिहार के इस स्टेशन पर चक्का जाम, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर 30 घंटे से बाधित है रेल परिचालन, कई ट्रेन डायवर्ट

बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटने से लोहे के पाइप के नीचे दबकर राजस्थान के 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Leave a Reply