दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4270 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 15 मरीजों की मौत हो गई. वहीं देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 24 हज़ार के पार पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अकेले मुंबई में 889 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ्य होने की दर 98.05 प्रतिशत है जबकि महामारी से होने वाली मौत की दर 1.87 प्रतिशत है. राज्य में अभी कोविड-19 के 5,888 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक संक्रमण के 78,91,703 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1,47,865 मरीजों की मौत हो चुकी है.
केरल में भी कोरोना के 1,544 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,63,910 हो गई है. राज्य में संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गई. केरल में पिछले कुछ दिनों से हर दिन कोविड-19 के नए मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही है. राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,972 हो गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आये और संक्रमण दर 2.07 प्रतिशत रही. संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 19,08,387 हो गए. शनिवार को कोविड-19 के कुल 19,562 टेस्ट किए गये थे.
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 105 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,55,976 हो गई. इस बीच गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,25,394 हो गई. जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,944 पर ही स्थिर रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर मिले दो हजार ज्यादा नये मामले
देश कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट, दिल्ली-एनसीआर में लगातार घट रहे केस
देश में नीचे आई कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या, 24 संक्रमितों की हुई मौत
बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढ़ायी चिंता: उत्तर प्रदेश के इन शहरों में अनिवार्य हुआ फेस मास्क
कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से आ रहा उछाल, फिर सामने आये 3324 केस
Leave a Reply