कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से आ रहा उछाल, फिर सामने आये 3324 केस

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से आ रहा उछाल, फिर सामने आये 3324 केस

प्रेषित समय :11:31:58 AM / Sun, May 1st, 2022

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3324 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश के 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19092 है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 408 का इजाफा हुआ है. इस दौरान 40 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के 1,520 मामले मिले हैं, इसके बाद हरियाणा में 490 मामले, केरल में 337 मामले, उत्तर प्रदेश में 275 मामले और महाराष्ट्र में 155 मामले सामने आए हैं. अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 4,30,79,188 हो गई है. वहीं इस महामारी के चलते 5,23,843 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामलों में से 83.54 प्रतिशत केस दिल्ली, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. अकेले दिल्ली 45.73 प्रतिशत नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. भारत का कोरोना रिकवरी रेट अब 98.74 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कुल 2 हजार 876 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 36 हजार 253 हो गई है.

दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस के 1000 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. देश राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 4.5 प्रतिशत के ऊपर बनी हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 5 फीसदी से ऊपर की संक्रमण दर चिंताजनक होती है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं, लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है. क्योंकि वैक्सीनेशन और नैचुरल इम्युनिटी के कारण संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही. आम जनता और कारोबारियों को चिंता सता रही है कि कहीं प्रतिबंध न लागू किया जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, फिर मिले तीन हजार से ज्यादा नये केस

बिहार में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा: कोविड-19 का नया वैरिएंट मिलने से मचा हड़कंप

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आया उछाल, एक दिन में दर्ज हुई 39 मौतें

देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर सामने आये 2483 नए केस

एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, अब तक 797 मृत

Leave a Reply