जबलपुर.यशवंतपुर से जबलपुर आ रही ट्रेन के एसी कोच से मदन महल व जबलपुर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से महिला यात्रियों का 21 तोला सोने के जेवरों से भरा बैग चोरी हो गया. महिला ने जबलपुर स्टेशन पहुंचकर जीआरपी थाना में रिपोर्ट दर्ज करई है. पीडि़त महिलाओं को आरपीएफ द्वारा सीसीटीवी कैमरा के फुटेज दिखाकर चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि जीआरपी मामले की जीआरपी प्रारंभिक जांच कर रही है उसके उपरांत चोरी की रिपोर्ट दर्ज करेगी.
जबलपुर के हाथीताल निवासी अंकिता उपाध्याय एवं सुधा उपाध्याय एक बच्चे को साथ लेकर यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस के एसी कोच नंबर बी-2 की 25, 26 नंबर बर्थ पर हैदराबाद से जबलपुर की यात्र कर रहीं थीं. महिला यात्री ने जीआरपी को बताया कि मदन महल रेलवे स्टेशन आने के पहले तक तो उनका बैग उनकी बर्थ में सुरक्षित रखा था, लेकिन ट्रेन जब जबलपुर स्टेशन पहुंची तो बैग रखे गए स्थान पर नहीं मिला. परेशान महिला यात्रियों ने ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन जब बैग नहीं मिला तो महिलाएं जीआरपी थाना पहुंच गईं. उन्होने जीआरपी को बताया कि बैग चोरी होने की घटना मदन महल स्टेशन से जबलपुर स्टेशन के बीच की है. इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि पीडि़त महिलाओं को आरपीएफ पोस्ट भेजकर सीसीटीवी फुटेज दिखाए जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे ने नई लगेज पॉलिसी को बताया अफवाह: ट्रेन में सामान ले जाने पर नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
कामाख्या एक्सप्रेस के गार्ड को छोड़कर छूटी, सड़क मार्ग से पीछा कर अगले स्टेशन पर पकड़ी ट्रेन
दुनिया में इतिहास बनाने जा रहा है भारतीय रेलवे, समुद्र के बीच 80 KMPH की रफ्तार से चलायेगा ट्रेन
यूएन की रिपोर्ट में खुलासा: तालिबान की मदद से लश्कर-जैश अफगानिस्तान में चला रहे आतंकी ट्रेनिंग कैंप
रानी कमलापति-कामाख्या-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर होकर चलेगी
Leave a Reply