नई दिल्ली. पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उनके पूर्व सहयोगी नवीन कुमार जिंदल के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. यूपी के कानपुर से शुरू हुआ विवाद राजधानी दिल्ली, बंगाल, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र तक जा पहुंचा, जहां आज शुक्रवार को खूब हो हल्ला हुआ. दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. वहां विरोध प्रदर्शन हुआ. इसके अलावा कई जगहों पर माहौल तनावपूर्ण है. समुदाय विशेष की मांग है कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. प्रयागराज में जमकर उपद्रवियों ने पथराव व पीएसी के वाहन में आग लगा दी, पथराव में एडीजीपी के घायल होने की खबर है.
प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर में हालात तनावपूर्ण
एक हफ्ते पहले यूपी के कानपुर में बड़ा बवाल देखने को मिला था. इससे मद्देनजर आज यानी जुमे की नमाज को लेकर पुख्ता तैयारी की गई थी, जहां कानपुर में माहौल शांत रहा, लेकिन यूपी के कई हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण देखी जा रही है. प्रयागराज में नमाज के बाद भीड़ ने प्रोटेस्ट किया और जमकर पत्थरबाजी की गई. विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अटाला इलाके में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रयागराज के एडीजी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. एडीजी कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मैदान पर रहे.
मुरादाबाद में उग्र भीड़ ने नूपुर शर्मा को फांसी दो की तख्तियों-बैनर के साथ प्रदर्शन किया. सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगे. आसपास माहौल खराब हो गया और लोग अपनी दुकानों को बंदे करके चले गए. इसके बाद यहां पथराव भी किया गया. खबर है कि यूपी के इन जिलों के अलावा भी कई और जिलों मे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बन आई है. बता दें कि प्रयागराज में घरों से पुलिस पर पथराव किया गया. वहीं, सहारनपुर में भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके विरोध मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार क्या बोले?
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहगा- आज शांति बनी हुई है. बहुत सारी जगहों पर जुमे की नमाज अदा हो चुकी है. व्यापक पुलिस प्रबंध कराए गए हैं. लगभग 130 कंपनी पीएसी की तैनात है. सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है. मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा भी सहयोग मिला है. उन्होंने आगे कहा, हमने सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज़ संपन्न कराने के लिए अपील की है. सहारनपुर में नमाज़ के बाद भीड़ हो गई थी जिसके बाद धीरे-धीरे लोग अपने घर लौट गए. कानपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है.उन्नाव व कई जगहों पर पोस्टर के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है.
दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों का विरोध प्रदर्शन
निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया.
दिल्ली पुलिस ने कहा- स्थिति अंडर कंट्रोल
दिल्ली पुलिस ने कहा कि लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया. हमने वहां से लोगों को हटा दिया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान ने कहा, यह लोग नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हमने 10-15 मिनट में इस पर काबू पा लिया था. इन लोगों ने प्रदर्शन सड़क पर और बिना अनुमति के किया था जिस पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे.
कोलकाता, हावड़ा में प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के हावड़ा व कोलकाता में में लोगों ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा भड़काऊ टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन किया. कोलकाता के पार्क सर्कस में विरोध में बड़ी संख्या में लोग जुटे. मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं.
तेलंगाना व पंजाब में भी माहौल खराब
तेलंगाना के हैदराबाद में विवादित टिप्पणी के खिलाफ मक्का मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया. पुलिस बल और सीआरपीएफ इलाके में तैनात हैं. लुधियाना के शाही इमाम बोले, लुधियाना जामा मस्जिद के विरोध के आह्वान के बाद, पूरे पंजाब में पैगंबर का अनादर करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में फिसले JNU, DU और जामिया, IIT दिल्ली ने मारी बाजी
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने प्रदान की सुरक्षा
Leave a Reply