औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया के बेला-बिधूना मार्ग पर शुक्रवार सुबह कार और रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है.
बताया जा रहा है कि कानपुर में गंगा स्नान करने गए सभी श्रद्धालु स्नान के बाद कार से वापस इटावा लौट रहे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं से भरी कार को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला, दो बच्चे और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. साथ ही हादसे में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इसके अलावा घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार इटावा जिले के उग्रपुरा लखना निवासी एक ही परिवार के दस लोग गंगा स्नान के लिए कन्नौज गए थे. शुक्रवार सुबह छह बजे के करीब बेला-बिधूना मार्ग पर यह हादसा हुआ. गलत दिशा से आ रही औरैया डिपो की रोडवेज बस की टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस ने हादसे में मारे गए सभी चार लोगों की पहचान कर ली गई है. मृतकों की पहचान अनमोल उर्फ गोलू (7) पुत्र दीपू, गीता (50) पत्नी पप्पू, सुशीला पत्नी बाबूराम (45) और चालक शैलेंद्र कुमार (30) निवासी उग्रपुरा लखना के रूप में की गई है. इसके अलावा जोगेश, दीपू, जगतसिंह, कल्लू और प्रेमकुमार गंभीर रूप घायल हुए हैं. थानाध्यक्ष बेला जीवाराम के अनुसार बस में सवार किसी यात्री घायल होने की सूचना नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है. फरार बस चालक की तलाश जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में 21 आईएएस का तबादला, कानपुर, लखनऊ-गोरखपुर समेत 9 जिलों के डीएम बदले
यूपी: फतेहपुर में गंगा नदी में बड़ा हादसा, नहाने गए 7 लोग डूबे, 4 की मौत
राष्ट्रपति ने यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों को किया संबोधित, कहा-महिलाओं की कम संख्या चिंताजनक
यूपी के हरदोई में चचेरे भाई-बहन पनीर बनाने खौल रहे दूध में गिरे, बच्ची की मौत, बच्चा गंभीर
यूपी: कानपुर हिंसा का मुख्य आरोपी जफर हयात समेत 24 गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई की तैयारी
Leave a Reply