स्टाक मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 1017 अंक फिसला, निफ्टी भी औंधे मुंह गिरा

स्टाक मार्केट में तेज गिरावट, सेंसेक्स 1017 अंक फिसला, निफ्टी भी औंधे मुंह गिरा

प्रेषित समय :16:15:55 PM / Fri, Jun 10th, 2022

नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में दोनों सूचकांकों ने लाल निशान पर शुरुआत की. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक टूटकर खुला, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 16,400 के नीचे कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1016.84 अंक यानी 1.84 फीसदी टूटकर 54,303.44 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 276.30 अंक यानी 1.68 फीसदी की टूटकर 16,201.80 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

पिछले सत्र में यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 427.79 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 55,320.28 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 121.85 अंक यानी 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 16,478.10 के स्तर पर बंद हुआ था.

एफवाई-23 के लिए रिजर्व बैंक ने वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर बरकरार रखा

भारतीय रिजर्व बैंक ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2023 में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रह सकती है. आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने 8 जून को मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. इसके अलावा आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.90 फीसदी कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में फिसले JNU, DU और जामिया, IIT दिल्ली ने मारी बाजी

ईडी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी में भारी मात्रा में सोना व नगद बरामद

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद नूपुर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने प्रदान की सुरक्षा

Leave a Reply