हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में हैदराबाद में राचकोंडा पुलिस ने भाजपा नेता जिट्टा बालकृष्ण रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तेलंगाना के सीएम पर पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रिपोर्ट के अनुसार हयातनगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के साथ धारा 114, 504, 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति का अपमान किया गया है, जो संवैधानिक पद पर है. तेलंगाना राष्ट्र समिति की सोशल मीडिया विंग ने पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया था.
अपनी शिकायत में कहा था कि बीजेपी नेताओं ने लोगों को गुमराह करने और नफरत और अशांति फैलाने के इरादे से सीएम और सरकार के बारे में झूठे आरोप लगाए थे. साथ ही सरकारी योजनाओं को बदनाम किया है. लिखित शिकायत के आधार पर, हयातनगर थाने में बांदी संजय, जिट्टा बालकृष्ण रेड्डी, रानी रुद्रमा, बोड्डू येलान्ना, दारुवु येलान्ना और उनकी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व संजय कुमार को नजरबंद कर लिया गया था. दरअसल, तेलंगाना में बस किराये में बढ़ोत्तरी को लेकर भाजपा प्रदर्शन करने वाली है. इससे पहले ही एक्शन लेते हुए पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. बंजारा हिल्स के एसएचओ शिव चंद्र ने इसकी जानकारी दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तेलंगाना में 20 साल पुरानी इमारत का छज्जा गिरने से 4 व्यक्तियों की मौत, एक घायल
केसीआर का बड़ा बयान: भाजपा के खिलाफ संभावित मोर्चाबंदी में शामिल नहीं होगी तेलंगाना राष्ट्र समिति
हैदराबाद: आग लगने से 11 मजदूरों की मौत, तेलंगाना सीएम ने 5-5 लाख की सहायता का किया ऐलान
तेलंगाना में क्षत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने पर बवाल, आपस में भिड़े 2 गुट, धारा 144 लागू
Leave a Reply