राष्ट्रपति चुनाव.... एनडीए बहुमत के करीब! विपक्ष एकता से दूर?

राष्ट्रपति चुनाव.... एनडीए बहुमत के करीब! विपक्ष एकता से दूर?

प्रेषित समय :21:42:06 PM / Sun, Jun 12th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. ज्यों-ज्यों राष्ट्रपति चुनाव करीब आ रहे हैं, त्यों-त्यों यह उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि- कौन बनेगा राष्ट्रपति?
क्योंकि.... एनडीए बहुमत के करीब तो है, लेकिन बाहरी सहयोग के बगैर जीत मुश्किल है, लिहाजा यह भी उत्सुकता है कि इस बार राष्ट्रपति उम्मीदवार मोदी टीम की पसंद का होगा या योग्यता और सभी की सहमति के आधार पर होगा?
उधर, विपक्ष की एकजुटता पर ही सवालिया निशान हैं?
कुछ विपक्षी नेता देश में कांग्रेस की सियासी ताकत को नजरअंदाज करके आगे आना चाहते हैं?
यही वजह है कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी एकता की पहल का नेतृत्व करने में जुटीं ममता बनर्जी के प्रयासों को तगड़ा झटका लगा है?
खबरों की मानें तो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने ममता बनर्जी द्वारा विपक्षी दलों की दिल्ली में बुलाई गई बैठक को एकतरफा बताया है और कहा है कि- इस तरह के एकतरफा प्रयासों का उल्टा असर होगा और यह विपक्षी एकता को नुकसान ही पहुंचाएगा!
याद रहे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी विपक्षी दलों को पत्र लिखकर उनसे 15 जून 2022 को प्रस्तावित बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है, जिससे राष्ट्रपति चुनावों के लिए विपक्षी दल एक रणनीति तैयार कर सकें, इसी संदर्भ में सीताराम येचुरी का कहना है कि- आमतौर पर ऐसी बैठकें आपसी विचार-विमर्श के बाद ही बुलाई जाती हैं, अभी विचार किया ही जा रहा था कि एक समय और एक नई तारीख तय कर दी गई?
ममता बनर्जी की यह कार्रवाई एकतरफा है और बेहद असामान्य है, ऐसे फैसले विपक्षी एकता को नुकसान ही पहुंचाएंगे!
यही नहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा ने भी ममता बनर्जी की पहल को नकार दिया है और कहा है कि- बिना कोई पूर्व परामर्श के इस तरह बैठक बुलाना सही नहीं है, इसलिए ऐसा कोई कदम न उठाया जाए, जिससे भ्रम और गलतफहमी पैदा हो?
उल्लेखनीय है कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार यदि एक से ज्यादा व्यक्तियों ने राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया तो नए राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई 2022 को मतों की गिनती की जाएगी.
सियासी सयानों का मानना है कि राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले राजनीतिक गठबंधनों की सियासी ताकत देखें, तो एनडीए गठबंधन के पास लगभग 49 प्रतिशत वोट हैं, जबकि शेष विपक्ष के पास 51 प्रतिशत वोट हैं, इसलिए यदि विपक्ष एकजुट हो जाए, तो एनडीए उम्मीदवार की जीत मुश्किल हो जाए, लेकिन विपक्ष एकता से बहुत दूर है?
यही वजह है कि बीजेपी की कुछ दलों पर खास नजर है- ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल और आंध्र प्रदेश में सरकार चला रही वाईएसआर कांग्रेस का साथ मिल जाए, तो एनडीए का उम्मीदवार जीत सकता है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सियासी नजरें फेर ली, तो फिर कुछ भी हो सकता है!
* अभिमनोजः नीतीश कुमार राष्ट्रपति उम्मीदवार बने या नहीं बने, चुनाव में उनकी बड़ी भूमिका है?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1535658307389558784
* राष्ट्रपति चुनाव! अभी केवल अटकलें, विपक्षी एकता की होगी अग्नि-परीक्षा?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1530733374792425473
* यूपी में योगी तो पार पा गए, लेकिन मोदी टीम की अप्रत्यक्ष हार बढ़ाएगी बीजेपी की बेचैनी?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1505759663672868868
* राष्ट्रपति चुनाव में दमदार चेहरा मैदान में होगा या मोदी टीम की पसंद ही चलेगी?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1505577785888485384
* अगले राष्ट्रपति कौन? योगी, नीतीश कुमार, सत्यपाल मलिक या कोई और?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1504497111358148608
* यदि किसी महिला को राष्ट्रपति पद दिया जाए, तो उमा भारती, वसुंधरा राजे, आनंदीबेन, निर्मला सीतारमण हो सकती हैं, लेकिन....
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1504861097031266304

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राष्ट्रपति चुनाव: येचुरी और डी राजा ने ममता को दिया झटका, कहा- ऐसे मीटिंग बुलाना ठीक नहीं

राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष ने शुरू की तैयारी, 15 जून को ममता बनर्जी ने दिल्ली में बुलाई ज्वाइंट मीटिंग

निर्वाचन आयोग की घोषणा: राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को होगी वोटिंग, 21 जुलाई को मतगणना

अभिमनोजः राष्ट्रपति चुनाव! अभी केवल अटकलें, विपक्षी एकता की होगी अग्नि-परीक्षा?

फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों ने फिर जीता राष्ट्रपति चुनाव, मरीन ले पेन ने स्वीकार की हार

अभिमनोजः राष्ट्रपति चुनाव में दमदार चेहरा मैदान में होगा या मोदी टीम की पसंद ही चलेगी?

Leave a Reply