दूसरे दिन भी गिरा शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट, निफ्टी 15674 के नीचे लुढ़का

दूसरे दिन भी गिरा शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट, निफ्टी 15674 के नीचे लुढ़का

प्रेषित समय :16:09:02 PM / Tue, Jun 14th, 2022

मुंबई. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई. बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले हैं.

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का  30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 350 अंक यानी 0.66 फीसदी फिसलकर 52495 के लेवल पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 15674 के लेवल पर खुला है.

वहीं विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोरी के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 78.04 रुपये के स्तर पर खुला. वहीं, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की कमजोरी के साथ 78.03 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,436 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 567 शेयर तेजी के साथ और 767 गिरावट के साथ खुलीं. वहीं 102 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले. इसके अलावा आज 19 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 41 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं 58 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 65 शेयर में लोअर सर्किट लगा है. इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 1457 अंक की भारी गिरावट के साथ 52847 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 427 अंक की कमी के साथ 15774 के स्तर पर बंद हुआ था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट: 1453 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी आया 430 अंक नीचे

सेंसेक्स में 650 अंक की गिरावट के साथ धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 2.5 लाख करोड़

शुरूआती झटकों से उबरा शेयर बाजार: 427 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Leave a Reply