दिल्ली. शुरूआती कमजोरी के बाद घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इंट्राडे में 54,507.41 के लेवल तक टूटने के बाद सेंसेक्स कल के बंद भाव से 427 अंक बढ़कर 55,320 के लेवल पर बंद हुआ है.
वहीं 16,243 तक कमजोर होने के बाद निफ्टी 121 अंक बढ़कर 16,478 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी के मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़ अन्य सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं और सभी सबसे अधिक 1.20 प्रतिशत की तेजी आज निफ्टी फार्मा में रही. निफ्टी बैंक 0.40 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ है. सेंसेक्स पर 30 में 21 और निफ्टी पर 50 में 38 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस आज करीब तीन प्रतिशत मजबूत हुआ है.
गुरुवार के कारोबार में DRREDDY, RELIANCE, BHARTIARTL, TECHM और SUNPHARMA टॉप गेनर्स रहे. TATASTEEL, NTPC, ULTRACEMCO और BAJAJFINANCE टॉप लूजर्स रहे. पिछले सत्र में यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था. निफ्टी 60 अंक गिरकर 16356.30 पर बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स आज 214.85 अंकों की गिरावट के साथ 54892.49 पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 94 अंकों की गिरावट
शेयर बाजार की तेज शुरूआत, 550 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स
शुरूआती गिरावट से उबरे शेयर बाजार: सेंसेक्स में 436 अंकों की बढ़त, निफ्टी भी हरे निशान पर बंद
शेयर बाजार: शुरुआती तेजी के बाद फिसला, सेंसेक्स 185 अंक फिसला, निफ्टी 16600 से नीचे
शेयर बाजार में लौटी रौनक: सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी भी 16600 के पार
Leave a Reply