पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है, आज फिर एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं 6 पाजिटिव मिले है. इसके साथ ही जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है.
बताया जाता है कि जबलपुर में पिछले कुछ दिनों मेें कोरोना संक्रमण के मामले एक दो की जगह 5 से 6 तक पहुंच गए है, जिससे कही न कहीं लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जाना कहा जा सकता है, पिछले दिन भी कोरोना के पांच संक्रमित सामने आए है और आज 6 पाजिटिव मामले आने से हड़कम्प मच गया है, वहीं एक कोरोना संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई है, अब तक कोरोना से करीब 800 पीडि़तों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 4 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, आज कोरोना के 38 एक्टिव मामले है जिनकी हालत में पहले से बेहतर सुधार है, जल्द ही उन्हे डिस्चार्ज किया जाएगा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरत रहा है, लोगों से एक बार फिर सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पकड़े गए तीन हवाला कारोबारी, 50 लाख रुपए मिले
जबलपुर में नाना ने की अपनी दो वर्षीय मासूम नातिन के साथ दरिदंगी..!
जबलपुर में ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों में भरकर बेची जा रही नकली पुट्टी, पुलिस की दबिश में खुलासा
Leave a Reply