पलपल संवाददाता, इंदौर. केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का अब एमपी में भी जमकर विरोध शुरु हो गया है, आज इंदौर में सैकड़ों युवकों ने रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर पथराव कर दिया, पथराव में एक एसआई स्वराज डाबी को गंभीर चोटें आई, वहीं आरपीएफ के जवानों को भी पथराव का सामना करना पड़ा, यहां तक कि एक ट्रेन को आग लगाने की कोशिश की गई, इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुम्बई-आगरा हाइवे पर जाम लगाकर उपद्रव मचाया, जिसके चलते पुलिस ने लाठी चार्ज किया, अश्रुगैस के गोले छोड़े, जिससे अफरातफरी मच गई.
बताया गया है कि प्रदर्शनकारी एकत्र होकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पहुंच गए और जाम लगा दिया, पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन को रोक दिया, जिसके चलते दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, युवकों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, लेकिन उपद्रवी मानने को तैयार नहीं रहे, प्रदर्शन को देखते हुए लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को इटारसी में और महानगरी एक्सप्रेस को हरदा में रोककर रखा गया है. उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी, लेकिन आग पर समय पर काबू पा लिया गया. इस दौरान पुलिस ने 20 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है. इसी तरह इंदौर के समीप महू में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा था, पुलिस अधिकारियों ने कोचिंग संचालकों को सेना भर्ती के लिए जाने वाले छात्रों को महू भेजने पर रोक लगा दी है, जो छात्र रेलवे स्टेशन पहुंचे वे दूसरे जिलों व शहर से आए थे. इसके अलावा अंबाह के पोरसा चौराहा पर भी करीब 2 सौ से अधिक युवक एकत्र होकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे लेकिन पहले से पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा सम्हाल लिया था, जिसके चलते ज्यादा हंगामा नहीं हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को भड़का रहे कुछ संगठन, यूपी में खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे सबूत
अग्निपथ योजना: दो दिन बाद जारी होगा नोटिफिकेशन, 24 जून से शुरू होगी एयरफोर्स में भर्ती
अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन: 55 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 100 से ज्यादा का बदला गया रूट
अग्निपथ स्कीम का विरोध: विक्रमशिला, बिहार संपर्क क्रांति और जम्मूतवी-गुवाहाटी ट्रेन में लगाई आग
Leave a Reply