जबलपुर: महापौर पद के लिए 16 लोगों ने नामांकन भरा, अंतिम बीजेपी से डॉ. जामदार व कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह ने पर्चा भरा

जबलपुर: महापौर पद के लिए 16 लोगों ने नामांकन भरा, अंतिम बीजेपी से डॉ. जामदार व कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह ने पर्चा भरा

प्रेषित समय :20:12:46 PM / Sat, Jun 18th, 2022

जबलपुर. नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन जबलपुर में महापौर पद के लिए कुल 16 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. अंतिम भारतीय जनता पार्टी की ओर से डा. जितेंद्र जामदार ने नामांकन दाखिल किया, वहीं कांग्रेस से जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपना एक और पर्चा दाखिल किया. डॉ जामदार ने प्रस्तावक पूर्व विधायक शरद जैन एवं चुनाव एजेंट नगर उपाध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर के साथ नामांकन प्रस्तुत किया.

महापौर पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों की सूची

1  - नकुल गुप्ता - निर्दलीय
2  - जगत बहादुर सिंह - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस    
3  - लखन अहिरवार - बहुजन समाज पार्टी
4  - राकेश समुन्द्रे - बहुजन समाज पार्टी
5  - इंद्रकुमार - निर्दलीय
6  - कु. रश्मि पोर्ते - गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
7  - शशि स्टैला - निर्दलीय
8  - सचिन गुप्ता - स्मार्ट इंडियन पार्टी
9  - डॉ जीतेन्द्र जामदार - भारतीय जनता पार्टी
10- राजेश सेन - निर्दलीय
11 - भूपेंद्र मेहरा - निर्दलीय
12 - मोहम्मद रईस वली - आम आदमी पार्टी
13 - ठाड़ेश्वर महावर - शिवसेना
14 - राजकुमार त्रिपाठी - निर्दलीय
15 - विनोद कुमार - जनता दल (यू)
16 - शशि सिंह बघेल- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
     
महापौर पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले इन उम्मीदवारों में से आठ उम्मीदवारों (क्रमांक 9 से 16 तक) द्वारा आज शनिवार 18 जून को अंतिम दिन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये. आज अंतिम दिन जगत बहादुर सिंह द्वारा नाम निर्देशन पत्र का एक और सेट दाखिल किया गया. पूर्व में 16 जून को भी उनके द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कांग्रेस नेतृत्व ने जारी की जबलपुर नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों की सूची

जिला उपभोक्ता फोरम ने सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान लापरवाही पर जबलपुर की नामी डॉक्टर पर लगाया 6 लाख का जुर्माना

जबलपुर में युवक की हत्या कर खेत में फेंकी लाश..!

जबलपुर में वार्ड क्रमांक 35 से भाजपा ने समर्थ तिवारी के स्थान पर कमलेश अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया

एमपी के जबलपुर में पैर पसार रहा कोरोना संक्रमण, एक की मौत, 6 पाजिटिव मिले

Leave a Reply