जोमैटो के दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से किया इनकार, थूका, गालियां दी, पीटा, 14 पर एफआईआर

जोमैटो के दलित डिलीवरी बॉय से खाना लेने से किया इनकार, थूका, गालियां दी, पीटा, 14 पर एफआईआर

प्रेषित समय :15:26:16 PM / Mon, Jun 20th, 2022

लखनऊ. लखनऊ में शनिवार रात जोमैटो के डिलीवरी बॉय से खाना लेने से कस्टमर ने इंकार कर दिया. वजह थी कि डिलीवरी बॉय दलित था. आरोप है कि कस्टमर को जैसे ही डिलीवरी बॉय के दलित होने का पता चला, उन्होंने खाना लेने से इंकार कर दिया. सिर्फ यही नहीं, परिवार के लोगों के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय की जमकर पिटाई भी की. मन नहीं भरा तो उसके मुंह पर थूक दिया. ये पूरी घटना आशियाना इलाके की है. पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामला केवल मारपीट का है.

नाम सुनते ही भड़क गया कस्टमर

आशियाना निवासी विनीत रावत जोमैटो में डिलीवरी बॉय है. शनिवार रात उसे आशियाना में ही अजय सिंह नाम के कस्टमर के यहां डिलीवरी देने के लिए भेजा. वो डिलीवरी लेकर पहुंचा. विनीत ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि जैसे ही उसने अजय सिंह को अपना नाम विनीत रावत बताया, इस पर वह भड़क गए. उन्होंने गालियां देते हुए कहा- अब हम तुम लोगों का छुआ सामान लेंगे क्या? इस पर मैंने उनसे कहा, अगर आपको खाना नहीं लेना है तो कैंसिल कर दीजिए, पर गालियां मत दीजिए.

इस पर, पहले तो उन्होंने खाने का पैकेट फेंक दिया, इसके बाद मुंह पर तंबाकू थूक दिया. जब विनीत ने विरोध किया तो अजय और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसकी डंडों से खूब पिटाई की. विनीत जैसे-तैसे वहां से भागे और पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद पहुंची डायल- 112 की टीम ने विनीत को उसकी गाड़ी दिलवाई और कहा कि थाने जाकर केस दर्ज करा दे.

इस मामले में आशियाना इंस्पेक्टर दीपक पांडेय का कहना है कि शनिवार रात विपिन ऑर्डर लेकर पहुंचा तो अजय अपने एक दोस्त को छोडऩे के लिए कही जा रहे थे. अजय के मुताबिक जैसे ही वह घर से निकले विनीत पहुंच गया. विनीत ने उन्हीं से उनके घर का पता पूछा. अजय ने पान मसाला खाया हुआ था. विनीत को पता बताने के लिए उन्होंने मसाला थूका. इसके छींटे विनीत पर पड़ गए. इस पर विनीत ने गाली देते हुए विवाद किया. इसी बात पर अजय और उनके घरवालों ने विनीत की पिटाई कर दी.

वकील के साथ थाने पहुंचकर दर्ज कराई एफआईआर

पुलिस ने बताया कि विनीत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस विनीत को थाने लेकर आ रही थी, लेकिन उसने उस वक्त मना कर दिया था. रविवार को वकील के साथ आकर एफआईआर दर्ज कराई. फिलहाल, रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है. दोनों पक्षों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. आसपास लगे हुए सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में जोमैटो और स्विगी डाउन, लंच के समय ऑर्डर नहीं कर पाए यूजर्स, कई शहरों में सामने आये मामले

कपिल शर्मा के शो में स्मृति ईरानी को नो एंट्री, जोमैटो डिलिवरी बॉय को फ्री एंट्री मंत्री हुई नाराज, कैंसिल की शूटिंग

जोमैटो के शेयरों में जबरदस्त तेजी, लिस्टिंग होते ही मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार

जोमैटो के आईपीओ में निवेश कर सकती है एलआईसी, पहली बार किसी निजी कंपनी के इश्यू में दिलचस्पी

SEBI ने दी जोमैटो को आईपीओ लाने की मंजूरी, 1.2 अरब डॉलर जुटाएगी कंपनी

Leave a Reply