पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शहपुरा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक पांच से चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस प्रत्याशी अनीता बर्मन के पति अशोक बर्मन अचानक लापता हो गए, इस बात की खबर के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अपने समर्थकों के साथ शहपुरा थाना में धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया, विधायक ने आरोप लगाए कि भाजपा के लोगों ने अशोक का अपहरण किया है और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. उन्होने थानाप्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की है. देर रात तक थाना परिसर में विधायक व उनके समर्थक धरने पर बैठे रहे.
बताया जाता है कि शहपुरा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता बर्मन ने पति अशोक बर्मन के अचानक लापता होने को लेकर चुनाव लडऩे से इंकार किया है, देर रात तो मामला यह कहकर शांत करा दिया गया कि अशोक बर्मन अपने ही किसी साथी के घर में है, लेकिन आज भी अशोक बर्मन का कहीं पता नहीं चला है, वहीं संजय यादव ने कहा कि अशोक यादव एक दिन पहले ही आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए आया था, वह वार्ड में भी अपनी पत्नी अनीता बर्मन के प्रचार-प्रसार में लगा था इस बीच अशोक अचानक गायब हो गया, इस घटना के बाद अनीता बर्मन चुनाव लडऩे से इंकार कर रही है यहां तक कि उन्होने निजी कारणों से चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया, वहीं दूसरी ओर यह आरोप लगाए जा रहे है कि भाजपा नेताओं ने पुलिस व प्रशासन की मदद से यह साजिश रची है ताकि अनीता बर्मन चुनाव मैदान से हट जाए उनके पति अशोक बर्मन कहां है इस बात को अभी तक उजागर नहीं किया गया है, आरोप तो यहां तक लगाए जा रहे है कि अशोक बर्मन को बंधक बना लिया गया है, ऐसे ही लोगों के दबाव में आकर अनीता बर्मन चुनाव लडऩे से इंकार कर रही है. हालांकि यह मामला कलेक्टर इलैयाराजा टी तक पहुंचा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आया भूकम्प, 10 किलोमीटर गहराई, 80 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रभावित
Leave a Reply