जबलपुर में आया भूकम्प, 10 किलोमीटर गहराई, 80 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रभावित

जबलपुर में आया भूकम्प, 10 किलोमीटर गहराई, 80 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रभावित

प्रेषित समय :20:53:20 PM / Mon, Jun 20th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर की धरती एक बार फिर डोल गई, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मो में दर्ज हुई जानकारी के अनुसार आज दोपहर 1 बजकर 23 मिनट 15 सेकेंड पर 3.4 मैग्नीट्यूट का भूकम्प दर्ज किया गया है, जिसका केन्द्र जबलपुर बताया गया है. हालाकि  अभी अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्ठि नहीं की गई है.

बताया गया है कि जबलपुर में दोपहर के वक्त आए भूकम्प को लेकर यही कहा जा रहा है कि इसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर रही, वहीं करीब 80 किलोमीटर का एरिया इससे प्रभावित हुआ है, सिस्मोग्राफ की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जिसके वायरल होने के बाद जबलपुर के लोगों को 22 मई 1997 के भूकम्प की याद आ गई, आज दिन भर भूकम्प को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का माहौल रहा, लोग एक दूसरे से ही कन्फर्म करते रहे कि आपने झटके महसूस किए, हालांकि भूकम्प की तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूट बताई जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में तीन बच्चों की मां के साथ रेप..!

जबलपुर ईओडब्ल्यू के हत्थे चढ़े तहसीलदार के रीडर को भेजा गया जेल, 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

जबलपुर में कार के कुचलने से बाईक सवार युवकों की मौत..!

एमपी में मेहरबान हुआ मानसून, पिछले 24 घंटे में जबलपुर में हुई सर्वाधिक बारिश, चंबल में नदियों में उफान

दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैडिंग

ईएसआईसी जबलपुर सहित देश में 23 नए अस्पताल खोलने जा रहा, साल के अंत तक पूरे देश में लागू होगी यह योजना

Leave a Reply