पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अंबेडकर कालोनी अधारताल में रहने वाली महिला खुशबू मंसूरी ने पति व उसकी प्रेमिका क ी प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग जांच में मिले कथनों के आधार पर पति मुईन उर्फ मुईनुद्दीन मंसूरी व रानू खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बेडकर कालोनी निवासी खुशबू मंसूरी उम्र 27 वर्ष ने करीब 6 साल पहले मुईनुद्दीन निवासी कटरा से प्रेम विवाह किया था, शादी के बाद खुशबू अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही थी, जिसके दो बच्चे भी है, मुईनुद्दीन का कुछ दिनों से व्यवहार बदल गया, वह समय पर घर नहीं आता था कभी कभी रात में भी घर नहीं लौटता, पति के घर से गायब होने से पत्नी खुशबू परेशान रहने लगी, इस दौरान पता चला कि पति मुईनुद्दीन के किसी रानू खान नामक युवती से प्रेमसंबंध है, जिसके चलते वह घर नही आता है, खुशबू ने जब रानू के संबंध में पूछताछ की तो मुईनुददीन ने मारपीट शुरु कर दी, यहां तक कि पति ने खुशबू को घर से निकलने तक कह दिया, रानू खान भी आकर धमकी देती रही कि मैं मुईन के साथ रहूंगी तू घर छोड़कर चली जा बच्चे भी यही छोड़ दे, फरवरी 2022 में होटल नर्मदा जैक्शन व शीशा होटल में खुशबू के साथ पति मुईन व रानू खान ने मिलकर मारपीट तक की.
जिससे व्यथित खुशबू घर आई और 6 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, खुशबू द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही भाई अजीज मंसूरी सहित परिवार के अन्य सदस्य पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को पूछताछ में घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी, इसके बाद पुलिस को मर्ग जांच के दौरान पति मुईन के रानू खान से संबंधों के बारे में कथन दिए गए, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में आया भूकम्प, 10 किलोमीटर गहराई, 80 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रभावित
जबलपुर में आया भूकम्प, 10 किलोमीटर गहराई, 80 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रभावित
Leave a Reply