पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, दिनों दिन कोरोना के पाजिटिव मामले बढ़ते ही जा रहे है, आज भी जबलपुर में कोरोना के 8 संक्रमित मिले है, वहीं 5 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जबलपुर में कोरोना के करीब 38 पाजिटिव मामले है, जिनके उपचार में डाक्टरों की टीम लगी हुई है.
बताया गया है कि मौसम में आए बदलाव के चलते संक्रामक रोग बढ़ रहे है तो दूसरी ओर कोरोना के मामले में सामने आने लगे है, पिछले दो चार दिनों की बात की जाए तो संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, आज जहां 5 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है तो वहीं 8 नए संक्रमित सामने आए है, कुल मिलाकर डिस्चार्ज होने वालों से ज्यादा पाजिटिव मामले सामने आने लगे है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का अमला कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है, उनका कहना है कि लोगों को स्वयं से ही कोरोना संक्रमण से बचाव करना जरुरी है, मास्क का उपयोग किया जाए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भी जरुरी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: माढ़ोताल में मिट्टी से भरा डंपर पलटा 3 बच्चों के साथ सरपंच प्रत्याशी दबा
Leave a Reply