आज का दिनः बुधवार 28 जून 2022, देवी आराधना से मिलती हैं दिव्य शक्तियां....

आज का दिनः बुधवार 28 जून 2022, देवी आराधना से मिलती हैं दिव्य शक्तियां....

प्रेषित समय :20:53:15 PM / Tue, Jun 28th, 2022

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* जो साधक धर्म कर्म और ज्योतिष के क्षेत्र में सेवारत हैं उनके लिए देवी उपासना दिव्य शक्तियां प्राप्त करने का सर्वोत्तम मार्ग है. 

* जितने भी प्रसिद्ध ज्योतिषी हुए हैं उनमें से ज्यादातर देवी उपासक रहे हैं क्योंकि किसी विषय का ज्ञान आंख की तरह है जो देखने की शक्ति तो देता है लेकिन अंधेरे में देखने की क्षमता दिव्य शक्तियों के प्रकाश के बगैर असंभव है.

* जो साधक धर्म-कर्म और ज्योतिष के क्षेत्र में कामयाबी चाहते हैं उन्हें  मासिक दुर्गाष्टमी पर नियमित रूप से संकल्प लेकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए, समय के साथ उन्हें अहसास होगा कि कोई शक्ति उन्हें सही मार्ग दिखा रही है!

* साधना के लिए उत्तम गुरु मिल जाए तो अच्छा है, नहीं तो अपनी ज्ञान-क्षमता से देवी आराधना प्रारंभ करें, सारी बाधाएं अपने आप समाप्त होती चली जाएंगी.

* यदि अखंड प्रदीप रख सकें तो देवी साधना के परिणाम जल्दी प्राप्त होते हैं लेकिन अपना मन सात्विक पूजा पर ही केंद्रित रखें, सही जानकारी के अभाव में जिद्दी साधना के परिणाम अक्सर खराब होते हैं!

- आज का राशिफल- 

मेष राशि:- आज  जातक को लड़ाई-झगड़े से थोड़ा बच कर चलें. हालात के हिसाब से काम करेंगे. बिजनेस व नौकरी में सबकुछ आपके हिसाब से होगा. प्रेम संबंध किसी तीसरे के आने से बनने से पहले बिगड़ जाएगा. सेहत का ख्याल रखें. जमीन या मकान की खरीद कर सकते हैं.

वृष राशि:- आज  जातक को धैर्य के साथ काम करें. दोस्तों पर आंख मूंद कर विश्वास ना करें. अनजाने कोई बड़ी गलती होने से परेशान रहेंगे. नौकरी में अभी काम के प्रति जो समर्पण का भाव है वो भविष्य में आपके लिए लाभ वर्धक है. सेहत का ख्याल रखें. बाहर का खाना ना खाएं. रिश्तों में जो समस्याएं आई हैं वो दूर हो रही हैं. खर्च पर नियंत्रण रखें.
 
मिथुन राशि:- आज  जातक को किसी  यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे. इससे परिवार में खुशी की झलक दिखेगी. ऑफिस में सब आपके काम की सराहना करें,लेकिन बिजनेस में अपनों से धोखा मिलेगा. किसी से प्यार इजहार करेंगे जो आपके पक्ष में होगा. बच्चों को सही मार्गदर्शन देंगे.

कर्क राशि:- आज  जातक के लिए बहुत अच्छा है . सब जातक के कामों और हुनर के कायल रहेंगे. देश से बाहर यात्रा व नौकरी, बिजनेस का योग बन रहा है. जीवनसाथी के प्रति आपका अगाध प्रेम झलकेगा. बच्चे की पढाई को लेकर निश्चिंतता दिखेगी.मां लक्ष्मी की कृपा बरसने का दिन है.

सिंह राशि:- आज  जातक को आपको सबकुछ रंगीन लगेगा. परिवार व दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाएंगे. इससे प्यार व समर्पण बढ़ेगा.  नौकरी में सतर्क रहे, कोई है आपके ऑफिस में जो आपके कामों से ईर्ष्या रखता है. बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे व जीतेंगे. प्यार के लिए दिन बढ़िया है. किसी खास चीज की खरीददारी करेंगे.

कन्या राशि:- आज  जातक को भाग्य का साथ मिलेगा, निवेश के लिए समय अच्छा है यहां से लाभ हो सकता है. काम का तनाव बहुत ज्यादा रहेगा. लेकिन हंसते-हंसते सब कर लेंगे. परिवार के लिए निकाल समय भी निकालेंगे.कला के क्षेत्र में नाम करेंगे.

तुला राशि:- आज  शांति से बैठकर सोचे व विचार करें कि क्या बदलाव लाने की है. बिजनेस व नौकरी में सबकुछ सामान्य रहेगा. ना अधिक लाभ होंगे न ही हानि. किसी से प्रेम-बंधन में बंधने के चांसेज हैं. जीवनसाथी की उम्मीद पर खरा उतरने में  परेशानी होगी. किसी के आने से मन दुखी होगा.

वृश्चिक राशि:- आज  दिन बहुत अच्छा गुजरेगा. हर तरह की मुसीबत का हल ढ़ूढ लेंगे. बिजनेस में बांधा नहीं के बराबर आएगी. नौकरी में उन्नति होगी. रिश्तों के लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं. परिवार को सहयोग और मनोरंजन करेंगे. रिश्तों में कोई अनिश्चितता रहने से दिन उलझनों से भरा रहेगा. ऑफिस में नए दायित्व मिलेंगे.
 
धनु राशि:-
आज  घूमने की योजना बनाएंगे. नौकरी में गलतफहमी होने की संभावना है सावधान रहें, किसी दूसरे के कामों की जिम्मेदारी अपने सिर पर ना लें.पत्नी को किसी खास दोस्त से मिलाएंगे. जिसके आने से आपके जीवन में खुशियां आएंगी. संतान सुख भी मिल सकता है.

मकर राशि:- आज  जातक प्रेम प्रसंग के लिए बढ़िया रहेगा. प्रेम संबंध में शादी के बंधन में बंधने की पूरी संभावना होगी. परिवार या भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे. नए प्रोजेक्ट मिलने से नौकरी में सब आपकी ही बातें करेंगे. बिजनेस हो या नई नौकरी सब आपकी तरक्की का रास्ता का खोलेगा.

कुम्भ राशि:- आज  जातक  को किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है भविष्य में ये के बहुत मददगार होगा. दोस्ती में जो मनमुटाव हैं उन्हें दूर करने के लिए अच्छा दिन है. करियर में अच्छी संभावनाएं हैं , जरुरत से ज्यादा परिश्रम करने की जरूरत है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

मीन राशि:- आज  जातक को बहुत से जरूरी मुद्दों पर बात करनी होगी, वाणी पर सयंम रखें.और ऐसी कोई बात ना बोलें जो किसी को बुरी लग जाए. खाने-पीने पर ध्यान दें. नौकरी में सहयोगियों से सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आप अच्छे ढंग से अपना काम कर पाएंगे. परिवार व बच्चों से सहयोग मिलेगा.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- बुधवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- लाभ                       पहला- उद्वेग

दूसरा- अमृत                         दूसरा- शुभ

तीसरा- काल                      तीसरा- अमृत

चौथा- शुभ                          चौथा- चर

पांचवां- रोग                    पांचवां- रोग

छठा- उद्वेग                      छठा- काल

सातवां- चर                             सातवां- लाभ

आठवां- लाभ                        आठवां- उद्वेग

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  

बुधवार, 29 जून 2022

इष्टि

शक सम्वत1944   शुभकृत

विक्रम सम्वत2079

काली सम्वत5123

प्रविष्टे / गत्ते15

मास आषाढ

दिन काल13:57:09

तिथि अमावस्या - 08:23:03 तक

नक्षत्र आर्द्रा - 22:08:35 तक

करण नाग - 08:23:03 तक, किन्स्तुघ्ना - 21:37:17 तक

पक्ष कृष्ण

योग वृद्धि - 08:49:19 तक

सूर्योदय 05:25:47

सूर्यास्त 19:22:57

चन्द्र राशि मिथुन

चन्द्रोदय चन्द्रोदय नहीं

चन्द्रास्त 19:52:00

ऋतु वर्षा

अभिजित मुहूर्त कोई नहीं

अग्निवास पृथ्वी - 08:21 ए एम तक,पाताल

दिशा शूल उत्तर

चन्द्र वास पश्चिम

राहु वास दक्षिण-पश्चिम

*Tripura Sundari Garba....

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः सोमवार 27 जून 2022, शिवरात्रि पर मिलेगा आध्यात्मिक प्रकाश!

आज का दिनः रविवार 26 जून 2022, जीवन में संपूर्ण सुख के लिए... शिवोपासना!

आज का दिनः शनिवार, 25 जून 2022, अवसाद मुक्ति के लिए शिव की ज्योति स्वरूप आराधना करें!

Leave a Reply