मुद्दा [email protected]
कुर्सी पर कब्जा जमाने के मामले में बोनसाई पॉलिटिक्स पर फोकस्ड पीएम नरेंद्र मोदी सबसे होशियार नेता हैं?
उनकी कुर्सी पर संकट आता है, तो कभी अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं, तो कभी 75 साल की उम्र में सियासी सेवानिवृत्ति का कायदा ले आते हैं?
वर्ष 2014 में भाजपा के भीतर लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ प्रतिद्वंद्वियों को हटाने के लिए पार्टी के अंदर 75 वर्ष में सत्ता से सेवानिवृत्ति का सियासी कानून लेकर आए, लेकिन गुजरते समय के साथ यह कानून पीएम मोदी की उलझने ही बढ़ा रहा है, क्योंकि पीएम मोदी ही तेजी से 75 साल की ओर बढ़ रहे हैं, बोले तो.... 2025 में 75 पार होंगे मोदी?
तो क्या? अग्निवीरों का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी 2025 से पहले रिटायर होकर आदर्श प्रस्तुत करेंगे!
याद रहे, अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होनेवाले युवाओं को केवल चार साल ही सेना में रखा जाएगा, उसके बाद वे रिटायर हो जाएंगे?
उधर, बेरोजगारी चरम पर होने का नतीजा है कि चार साल की नौकरी होने के बावजूद अग्निपथ योजना के लिए युवा लगातार आवेदन कर रहे हैं!
खबरों की मानें तो आवेदन का लिंक एक्टिवेट होने के केवल चार दिन के भीतर ही 94 हजार उम्मीदवारों ने अपना आवेदन जमा किया है?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1541095808992301056
https://palpalindia.com/2022/06/26/delhi-agnivirs-2024-modi-retire-agnipath-yojana-Protest-Unemployment-news-in-hindi.html
* कांग्रेस काहे नहीं कहती कि 2024 में सत्ता मेें आए, तो 25 प्रतिशत नहीं, 100 प्रतिशत अग्निवीर सेना में स्थाई होंगे?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1540890928394960896
https://palpalindia.com/2022/06/26/delhi-Congress-Agniveer-Sena-Agneepath-Yojana-Online-Registration-news-in-hindi.html
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कांग्रेस काहे नहीं कहती कि 2024 में सत्ता मेें आए, तो 25 प्रतिशत नहीं, 100 प्रतिशत अग्निवीर सेना में स्थाई होंगे? news in hindi https://t.co/DOKWyE7aUd
— Palpalindia.com (@PalpalIndia) June 26, 2022
Leave a Reply