प्रदीप द्विवेदीः हे अग्निवीरों! मोदी जी आपको 2026 में रिटायर करें, उससे पहले 2024 में मोदी जी को रिटायर कर दो?

प्रदीप द्विवेदीः हे अग्निवीरों! मोदी जी आपको 2026 में रिटायर करें, उससे पहले 2024 में मोदी जी को रिटायर कर दो?

प्रेषित समय :21:56:51 PM / Sun, Jun 26th, 2022

मुद्दा. [email protected]
देश में इन दिनों मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का जमकर विरोध हो रहा है.
कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल ही नहीं, एनडीए में सहयोगी जेडीयू जैसे दल भी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं!
लेकिन, इस बीच अग्निपथ योजना में भर्ती भी शुरू होने जा रही है, क्योंकि मोेदी सरकार को पता है कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, लिहाजा युवा मन मारकर भी योजना के लिए आवेदन करेंगे ही?
अग्निपथ योजना की सबसे ज्यादा आपत्तिजनक बात यह है कि अग्निवीरों को चार साल बाद रिटायर कर दिया जाएगा!
तो.... युवा क्या करें?
युवा बेशक अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करें, क्योंकि यह उनका अधिकार है!

अग्निवीर तो 2026 में रिटायर होंगे, परन्तु युवाओं के पास 2024 में यह मताधिकार होगा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिटायर कर दें?
अग्निवीर योजना का विरोध जारी है....
राहुल गांधी @RahulGandhi चीन की सेना हमारे हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है.
प्रधानमंत्री जी, सच्ची देशभक्ति सेना को मज़बूत करने में है, लेकिन आप एक नए धोखे से सेना को कमज़ोर कर रहे हैं.
देश के भविष्य को बचाने के इस आंदोलन में, हम युवाओं के साथ हैं.
मैं फिर कह रहा हूं, आपको अग्निपथ वापस लेना ही होगा.
अशोक गहलोत @ashokgehlot51 आर्थिक स्थिति गर्त में जा रही है, पता नहीं किस दिशा में हम जाएंगे, आने वाले वक्त में क्या फ्यूचर है देश के नौजवानों का, वो आपने देख लिया, अभी अग्निपथ को लेकर, क्या गुड गवर्नेंस इसे कहते हैं कि आप स्कीम को गुप्त रखो अग्निपथ को, अचानक आप युवाओं के सामने उसको पेश कर दो, जिन्होंने एग्जाम दे दिए, फिजिकल टेस्ट दे दिया, इंतजार कर रहे थे नौकरी का, अचानक पता लगा कि नई स्कीम आ गई!
नाना पटोले  @NANA_PATOLE   जिन युवाओं को दो करोड़ रोजगार का सपना दिखाया था, उन्हें स्थाई रोजगार नहीं देंगे?
https://twitter.com/Rajendradhodap2/status/1540605753416769536/photo/1
Bhagat Ram @bhagatram2020
* अग्निपथ योजना को बड़े युवाओं का भी मिल रहा पूरा समर्थन....
https://twitter.com/i/status/1538876838545481728

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन से यात्री दहशत में, करोड़ों के टिकट कैंसिल

संवैधानिक प्रावधानों के विपरीत और संसदीय मंजूरी के बिना है अग्निपथ योजना, सुप्रीम कोर्ट से रद्द करने की मांग

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: रेलवे ने रद्द की 742 ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड

नाना पटोलेः केंद्र सरकार अग्निपथ जैसी योजना लाकर देश के युवाओं का मजाक बना रही है!

अग्निपथ स्कीम आंदोलन में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने 5 स्पेशल ट्रेन चलाई

Leave a Reply