प्रदीप द्विवेदी. जीएसटी को लेकर मोदी सरकार की नीतियों पर व्यंग्यबाण चलाते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि- पिछले 5 साल में मोदी सरकार द्वारा देश पर लगाये गए जीएसटी उर्फ गब्बर सिंह टैक्स ने आम जनता की दयनीय स्थिति में कर दी है.
इस टैक्स से देश के छोटे उद्योगों को बड़ा नुकसान हुआ और लाखों उद्योग बंद हो गए.
जीएसटी ने खाद्य पदार्थों से लेकर हर आवश्यक वस्तु तक सब कुछ लूट लिया है.
इस अनुचित जीएसटी ने एक तरह से देश के किसानों, छोटे व्यवसायों, असंगठित श्रमिकों और गरीब परिवारों को मार डाला है.
इससे भी बुरा तो ये है कि मोदी सरकार ने अस्पताल में इलाज पर 100 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया है.
भविष्य में मोदी सरकार प्रकृति से ऑक्सीजन, पानी आदि चीजों पर जीएसटी लगा दे तो आम लोगों को कोई आश्चर्य नहीं होगा!
उधर, दिलचस्प खबर यह है कि- कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गलती से हॉर्स रेसिंग की जगह हॉर्स ट्रेडिंग बोलने को लेकर उन पर शब्दबाण चलाए हैं और कहा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त पर जीएसटी लगना चाहिए!
उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद की बैठक के बाद प्रेस से बातचीत के दौरान सीतारमण की ज़ुबान फिसल गई और उन्होंने हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी की चर्चा करते हुए हॉर्स-ट्रेडिंग बोल दिया?
यह बात अलग है कि उन्होंने तत्काल अपनी भूल को सुधार लिया, लेकिन इसका वीडियो वायरल हो गया है!
इसके बाद कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया- मैं जानता था कि निर्मला जी- आउट ऑफ़ द (बैलेट) बॉक्स, सोचने की क्षमता रखती हैं?
निर्मला जी! हॉर्स ट्रेडिंग पर जीएसटी लगना चाहिए?
यही नहीं, कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी वित्त मंत्री पर व्यंग्यबाण चलाए हैं!
नाना पटोले @NANA_PATOLE : भाजपा युवाओं को चौकीदार बनाने की ख्वाहिश रखती है, इन्हें सत्ता से बाहर निकालने का समय आ गया है!
https://palpalindia.com/2022/06/21/Nana-Patole-time-to-make-youth-watchmen-throw-them-out-of-power--news-in-hindi.html
नाना पटोलेः इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सच्चाई के लिए लड़ने पर आपको कितनी बार गिरफ्तार किया गया है!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1536373503582081024
नाना पटोले.... आज से बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू!
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1535322417580888065
https://palpalindia.com/2022/06/10/Maharashtra-Congress-state-president-Nana-Patole-BJP-countdown-begins-news-in-hindi.html
कांग्रेस काहे नहीं कहती कि 2024 में सत्ता में आए, तो 25 प्रतिशत नहीं, 100 प्रतिशत अग्निवीर सेना में स्थाई होंगे?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1540890928394960896
https://palpalindia.com/2022/06/26/delhi-Congress-Agniveer-Sena-Agneepath-Yojana-Online-Registration-news-in-hindi.html
हे अग्निवीरों! मोदी जी आपको 2026 में रिटायर करें, उससे पहले 2024 में मोदीजी को रिटायर कर दो?
https://www.palpalindia.com/2022/06/26/delhi-agnivirs-2024-modi-retire-agnipath-yojana-Protest-Unemployment-news-in-hindi.html
Leave a Reply