तेहरान. ईरान में शनिवार को जोरदार भूकंप से धरती कांप गई. बताया जा रहा है कि भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके कतर, यूएई और चीन तक महसूस किए गए. ईरान की मीडिया ने भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई है, जबकि अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार ये 6.0 तीव्रता का भूकंप था. वहीं जानकारी के अनुसार भूकंप की वजह से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है और 44 घायल हुए हैं.
ये भूकंप रात 1:32 बजे आया. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इस भूकंप का केंद्र होर्मोजग़न प्रांत के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के दक्षिण-पश्चिम में 100 किलोमीटर दूर और जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था. इस बड़े भूकंप के कुछ मिनट पहले 5.7 तीव्रता का एक और झटका लगा था. बाद में भी कम के कम 7 झटके महसूस किए गए.
भूकंप के केंद्र के नजदीक सायेह खोश गांव में राहत और बचाव का कार्य चलाया जा रहा है. इस गांव में करीब 300 लोग रहते हैं. बताया गया कि इस भूकंप की वजह के कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. लोग डर की वजह से सड़कों पर निकल आए. भूकंपों के लिहाज से ईरान को काफी सक्रिय माना जाता है. यहां रोजाना लगभग एक भूकंप आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ईरान में एक दिन में 12 कैदियों को दी गई फांसी, ड्रग्स की तस्करी और हत्या के थे आरोप
ईरान में बड़ा रेल हादसा, 10 यात्रियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
ईरान में खाद्य पदार्थों की कीमतों में तीन सौ प्रतिशत का उछाल, विरोध में जनता सड़कों पर उतरी
इराक: अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर दागी गईं 12 मिसाइलें, शक ईरान पर
ईरान के पास घटा रुपया तो कम किया आयात, बासमती चावल की खरीदारी 4 साल में सबसे कम
Leave a Reply