तेहरान. पूर्वी ईरान में एक पैसेंजर ट्रेन डिरेल हो गई है. ईरान के सरकारी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पैसेंजर ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई है. 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. अधिकारियों ने हादसे में मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका जताई है.
एक अधिकारी ने बताया- ईरान के रेगिस्तानी शहर तबास के पास सुबह ट्रेन की सात में से चार बोगियां बेपटरी हो गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौके पर एंबुलेंस और 3 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. हादसा के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
ये रेल हादसा राजधानी तेहरान से लगभग 550 किलोमीटर (340 मील) दूर दक्षिण-पूर्व में बसे तबास शहर से कम से कम 30 मील की दूरी पर हुआ. ये जगह तबास शहर को यज्द शहर से जोड़ती है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि ट्रेन एक खुदाई करने वाली मशीन से टकरा गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इराक: अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर दागी गईं 12 मिसाइलें, शक ईरान पर
ईरानीजी! चार छोड़ो, एक भाषा में ही हिन्दुस्तान के गैस सिलेंडल के रेट पर बोल दो?
भोपाल से जबलपुर आकर लूट की वारदातें कर रहा था ईरानी गिरोह, 2 साथी गिरफ्तार, 5 फरार
भोपाल से जबलपुर आकर लूट की वारदातें कर रहा था ईरानी गिरोह, 2 साथी गिरफ्तार, 5 फरार
ईरान के पास घटा रुपया तो कम किया आयात, बासमती चावल की खरीदारी 4 साल में सबसे कम
Leave a Reply