मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज मंगलवार की सुबह हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंडी जिले के खलियार में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार में आ रहा बेकाबू ट्रक अचानक एक घर में जा घुसा. घर में ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया है.
एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने बताया कि घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि अभी मृतकों की पहचान सामने नहीं आई है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में चालक सहित 5 लोग सवार थे.
गौरतलब है कि इसी तरह पिछले महीने मंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक जीप खाई में गिर गई थी, जिसमें 34 वर्षीय मां और 11 वर्षीय बेटे की मौत हो गई थी. बताया गया कि परिवार शादी समारोह से वापस घर लौटा और घर के सामने पहुंचकर जीप को खड़ा कर दिया. लेकिन ड्राइवर के उतरते ही जीप लुढ़क गई और हादसा हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-घूमने के लिए हिमाचल का ये हिल स्टेशन है बेहतरीन
प्राकृतिक खूबसूरती लिए बेहतरीन हैं हिमाचल प्रदेश के ये 5 टूरिस्ट प्लेस
हिमाचल के सोलन में हादसा, परवाणू टिम्बर ट्रेल में फंसे 7 पर्यटक, बचाव कार्य जारी
हिमाचल के कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान क्रैश हुआ ग्लाइडर, टूरिस्ट सहित 2 युवकों की मौत
हिमाचल: 9 दवाओं के सैंपल फेल, देशभर से 1164 दवाइयों की जांच में 27 रिजेक्ट हुईं
Leave a Reply