भारत, पाकिस्तान से एशिया कप में 28 अगस्त को भिड़ेगा, विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का मौका

भारत, पाकिस्तान से एशिया कप में 28 अगस्त को भिड़ेगा, विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का मौका

प्रेषित समय :17:04:15 PM / Fri, Jul 8th, 2022

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है. यह मैच 28 अगस्त को हो सकता है. टीम इंडिया के पास इस मैच में पाकिस्तान को हराकर 2021 टी20 विश्व कप में मिला हार का बदला लेने का मौका रहेगा. एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली है. पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की वजह से यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है, लेकिन अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में ही तय शेड्यूल के अनुसार खेला जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डेसिल्वा ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी इसके लिए राजी कर लिया है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इसके बाद टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है. भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा. 27 अगस्त से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे. इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड खेला जाएगा.

पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया था

2021 टी20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था और टीम इंडिया को इस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान से हारी थी. इससे पहले वनडे या टी20 विश्व कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा पाया था. 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था. अब टीम इंडिया के पास इस हार का बदला लेने का मौका है.

इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

एशिया कप 2022 में मुख्य दौर के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही जगह बना चुके हैं, लेकिन एक टीम का नाम तय होना बाकी है. क्वालीफाइंग राउंड में यूएई, ओमान, नेपाल और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला होगा. यहां जीतने वाली टीम मुख्य दौर में जगह बनाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उपराज्यपाल का निर्देश के बाद एक्शन में एचआर विभाग, दिल्ली में रिटायर किए जाएंगे निष्क्रिय सरकारी कर्मचारी

केजरीवाल केबिनेट का बड़ा निर्णय दिल्ली सरकार खरीदेगी 1950 नई बसें, मुफ्त राशन योजना को 30 सितंबर तक बढ़ाया

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, इडी ने दो और लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply