पलपल संवाददाता, बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले परिवार के सदस्य महाराष्ट्र क ी नागपुर-सावनेर हाईवे पर स्थित केलवद नदी में स्कार्पियो सहित बह गए, हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, वहीं चार लापता है, जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी है.
बताया गया है कि ग्राम दांतोरा मुलताई जिला बैतूल में रहने वाले मधुकर पाटिल उम्र 70 वर्ष, निर्मला पाटिल 60 वर्ष, नागपुर से दामाद, बेटी व जामगांव से रिश्तेदार स्कार्पियो से अपनी बहू के मायके नांदा गांव जाने के लिए निकले, स्कार्पियो जब नागपुर-सावनेर हाईवे पर स्थित केलवद नदी के पुल पर पानी बह रहा था, इसके बाद भी चालक ने जीप को निकाल दिया, जिससे स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बह गई, जीप को नदी में बहते देख लोगों में चीख पुकार मच गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व रेस्क्यू टीम पहुंच गई, जिन्होने स्कार्पियों को किसी तरह रोक लिया, लेकिन उस वक्त तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं चार लापता रहे, जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है. हादसे की खबर मिलते ही गांव से रिश्तेदार सहित अन्य लोग मौके पर रवाना हो गए, वहीं गांव में मातम छाया रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!
मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
Leave a Reply